Tata Punch Car Review: स्विफ्ट का पत्ता साफ किया टाटा पांच ने जानिए खासियत और फीचर

Tata Punch: टाटा पंच भारत में बहुत ही ज्यादा सफलता प्राप्त की है सेलिंग के मामले में और यह पूरी तरह से टक्कर देती है,मारुति कंपनी की स्विफ्ट को। Tata Punch की कीमत भी स्विफ्ट के इतना ही है लेकिन इसमें एडवांस लेवल का फीचर दिया गया है साथ में फाइव स्टार रेटिंग दी गई है सेफ्टी के मामले में और सभी प्रकार के एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए हैं जैसे की पावरफुल इंजन साथ में सभी टेक्नोलॉजी अगर आप इसको खरीदने वाले हैं तो उससे पहले डिटेल से रिव्यू जरूर पढ़ें।

Tata Punch की एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन विशेषता

रेडियो और वायरलेस फोन चार्जिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टच स्क्रीन मिलने वाला है जो 10.24 इंच का है। एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले और चार स्पीकर दिए गए हैं अच्छी क्वालिटी के और यूएसबी पोर्ट भी कनेक्ट कर सकते हैं। दो ट्विटर दिए गए हैं बहुत ही अच्छी क्वालिटी का।

Tata Punch की सेफ्टी फीचर

एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो की एडवांस लेवल का ब्रेकिंग होता है। सेंट्रल लॉकिंग दिया गया है और दो एयरबैग दिए गए हैं ड्राइवर साइड में और पैसेंजर साइड में। डे और नाइट रियर व्यू मिरर दिए गए हैं और इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन फीचर दिया गया है। सीट बेल्ट वार्निंग और डोर अजर वार्निंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियल कैमरा और एंटी पिच पावर विंडो और स्पीड अलर्ट और चाइल्ड सेट माउंटेड फीचर और फाइव स्टार रेटिंग मिली है ग्लोबल में और चाइल्ड सेफ्टी भी का स्टार मिला है।

Tata Punch की एक्सटीरियर

टाटा पांच में एडजेस्टेबल हेडलैंप्स और रैन सेंसिंग वाइपर और रियर विंडो वाइपर और रियर विंडो वॉशर और एलॉय व्हील और आउटसाइड रियर व्यू मिरर और टर्न इंडिकेटर और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रूफ रेल्स और फोग लाइट फ्रंट में और एंटीना और आउटसाइड रियर व्यू मिरर पावर्ड और फोल्डिंग का मिलने वाला है। टायर साइज 195/60 के है और 16 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले हैं। रेडियल ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं बहुत ही अच्छी क्वालिटी की और एलईडी DRLs और एलइडी टेल लाइट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tata Punch की इंटीरियर

टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है साथ में लेदर रैपिड स्टीयरिंग व्हील और लेदर रैप गियर शिफ्ट सिलेक्ट और ग्लोब बॉक्स और डिजिटल क्लस्टर और सभी प्रकार के इंटीरियर फीचर्स हाई लेवल के दिए गए हैं।

Tata Punch की इंजन और ट्रांसमिशन

Tata Punch में इंजन के रूप में 1.2 I Revotron का इंजन दिया गया है 1199 सीसी का जो बहुत ही ज्यादा पावरफुल है और यह मैक्सिमम पावर 87bhp का जनरेट करता है 6000 आरपीएम तक और मैक्सिमम टॉर्क 115nm का जनरेट करता है 3150 से लेकर 3350 आरपीएम तक। तीन सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी लॉन्च किया गया है साथ में फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स में भी।

Tata Punch की कीमत और कंफर्ट

Tata Punch में कंफर्ट फीचर के रूप में पावर स्टीयरिंग दिया गया है और एयर कंडीशनर और साथ में हीटर और एडजेस्ट वाली स्टीयरिंग केवल हाइट एडजस्ट कर सकते हैं। हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दिया गया है और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी है और रियर सीट सेंटर आर्म्रेस्ट और रियल Ac वेंट्स और क्रूज कंट्रोल और पार्किंग सेंसर रियल में दिए गए हैं और कीलेस एंट्री और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन दिया है। अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो इसके बेस मॉडल की प्राइस 6.20 लाख से चालू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.32 लाख रुपए तक है।

Read More:

Leave a Comment