Maruti Fronx 2025 Review: डिटेल रिव्यू और कीमत

Maruti Fronx 2025 Review: मारुति कंपनी की सबसे फेमस SUB में से एक है। इसकी मार्केट में बहुत ही तेजी से बिक्री हो रही है क्योंकि बहुत ही खूबसूरत डिजाइन किया गया है मारुति कंपनी के द्वारा साथ में 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो टर्बो इंजन है और यह बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करता है साथ में बहुत ही ज्यादा टॉर्क प्रोड्यूस करता है, टर्बो इंजन होने की वजह से अगर आप इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले रिव्यू जरूर पड़े ताकि आपके पूरे फीचर समझ में आ जाए।

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Maruti Fronx की इंजन और ट्रांसमिशन और फ्यूल और परफॉर्मेंस

इंजन टाइप 1.0 एल टर्बो बूस्टर जेट का इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावरफुल है और 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 98.69bhp का जनरेट करता है 5500 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 147.6nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 2000 से 4500 तक पहुंच जाता है। तीन सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया जिसमें टर्बो चार्जर दिया गया है और यह ऑटोमेटिक और सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में आता है। 1 लीटर पेट्रोल में 20 का माइलेज प्रदान करती है और 35 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है और टॉप स्पीड 180 तक पहुंच सकती है।

Maruti Fronx की स्टेरिंग और सस्पेंशन और ब्रेक और डाइमेंशन

फ्रंट सस्पेंशन MacPherson Strut का है और रियर सस्पेंशन rear ट्विस्ट Beam का है और स्टीयरिंग व्हील इलेक्ट्रॉनिक दिया गया है जिसका टर्निंग रेडियस 4.9 मीटर है। फ्रंट की तरह पर डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियल की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं फ्रंट की तरफ और रियल की तरफ भी 16 इंच के एलॉय व्हील।Maruti Fronx का लेंथ 3995mm है और विथ 1795mm है और हाइट 1550mm है और बूट स्पेस 308 लीटर है और सीटिंग कैपेसिटी 5 है। व्हीलबेस 2520 दिया गया है और कर्ब वेट 1060 है।

Maruti Fronx की कंफर्ट फीचर

कंफर्ट फीचर के रूप में पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनर और हीटर और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। रियल रीडिंग लैंप और एडजेस्टेबल एड्रेस और रियल एक वेंट्स और क्रूज कंट्रोल और पार्किंग सेंसर और रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग और की लेस एंट्री और वॉइस कमांड और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसे फीचर दिए गए हैं और यूएसबी चार्जर फ्रंट और रियर दोनों में और गियर शिफ्ट इंडिकेटर नहीं दिए गए हैं और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और आइडियल स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसे कंफर्ट फीचर दिए हैं। ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और फॉलो मी हम लैंप और सेफ टाइम अलर्ट और हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Fronx की इंटीरियर और एक्सटीरियर

Maruti Fronx में इंटीरियर फीचर के रूप में टेकोमीटर लीटर स्टीयरिंग व्हील और ग्लोब बॉक्स और डुएल टोन डैशबोर्ड और डुएल टोन इंटीरियर और प्रीमियम फैब्रिक शीट और क्रोम प्लेटेड इनसाइड डोर्स। एक्सटीरियर फीचर के रूप में रियर विंडो वाइपर और रियर विंडो डिफॉगर और रियल विंडो वॉशर और एलॉय व्हील और रियर स्पॉयलर और आउटसाइड रियर व्यू मिरर और एंटीना इंटीग्रेटेड और क्रोम गार्निश और 195/60 के टायर दिए गए हैं 16 इंच के एलॉय व्हील के साथ और एलईडी का डीआरएल दिया गया है और एलईडी का हेड लैंप्स दिया गया है और एलईडी का टेल लाइट्स दिया गया है।

Maruti Fronx की सेफ्टी फीचर

सेफ्टी टीचर के रूप में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और सेंट्रल लॉकिंग और एंटी थीफ अलार्म और 6 एयर बैग दिए गए हैं और ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयर बैग और साइड एयरबैग और डे नाइट रियर व्यू मिरर और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन और सीट बेल्ट वार्निंग और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन और डोर अजर वार्निंग और इंजन स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर कैमरा और एंटी थीम डिवाइस और स्पीड अलर्ट और ड्राइवर साइड पावर विंडो और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड सीट माउंटेड और हिल एसिस्ट और इंपैक्ट फेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और 360 व्यू कैमरा दिया गया है।

Maruti Fronx की एंटरटेनमेंट और कीमत

एंटरटेनमेंट फीचर के रूप में रेडियो और इंटीग्रेटेड 2D ऑडियो और वायरलेस फोन चार्जिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 9 इंच का टच स्क्रीन और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले और चार स्पीकर दिए गए हैं दो ट्विटर के साथ में और यूएसबी पोर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.51 लाख से 13.04 लाख है।

Read More:

Leave a Comment