Maruti Eeco Features: खरीदने से पहले जरूर पढ़ें वरना आपका पैसा डूब जाएगा

Maruti Eeco Features: मारुति कंपनी की सबसे फेमस फोर व्हीलर में से एक है और इसका उपयोग खास तौर पर स्कूलों पर किया जाता है।जहां पर बच्चों को ले जाने का काम किया जाता है।Maruti Eeco को अब धीरे-धीरे पूरे भारत में इस्तेमाल किया जाने लगा है हर टाइप के लिए क्योंकि इसमें 7 से 8 बैठ सकते हैं। मारुति ईको को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल से रिव्यू जरूर पढ़ें क्योंकि आप इसको खरीदने के लिए अच्छा खासा पैसा देने वाले हैं क्योंकि इसकी जगह पर रेनॉल्ट ट्राइबल भी है जो इसी के कीमत पर आती है उसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। इसके बारे में पूरी डिटेल से जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की इंजन और कुल और परफॉर्मेंस तो आइए विस्तार पूर्वक जानकारी पढ़ते हैं।

Maruti Eeco की इंजन और ट्रांसमिशन

Maruti Eeco में K12N का इंजन टाइप दिया गया है। 1197सीसी का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। मारुति ईको मैक्सिमम टॉर्क 70.67bhp का जेनरेट करती 6000 rpm तक। मैक्सिमम टॉर्क 95nm का 3000 RPM तक। चार सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है और ट्रांसमिशन के रूप में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। अगर आप इसको खरीदने वाले हैं तो आपको पावरफुल इंजन मिलने वाला है, 5 मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ। पेट्रोल और सीएनजी मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया गया है। 1 किलोग्राम सीएनजी में 26.78 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है। 65 लीटर का सीएनजी कैपेसिटी दिया गया।

Maruti Eeco की सस्पेंशन और स्टेरिंग और ब्रेक और डाइमेंशन

फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन Struf सस्पेंशन का दिया गया है जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है। इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग दिया गया है जिसका टर्निंग रेडियस 4.5 मीटर का है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम है। बॉडी डाइमेंशन में लेंथ 3675mm है और विथ 1475mm दिया गया है। हाइट 1825mm है। सीटिंग कैपेसिटी 5 से 7 पर्सन। व्हील साइज 2350mm है। फ्रंट ट्रेड 1280mm और रियर ट्रेड 1290mm है।कर्ब वेट 1050kg है। 275 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और यह बाकी सभी सुजुकी की फोर व्हीलर की तुलना में ज्यादा बजनी है।

Maruti Eeco की सेफ्टी फीचर

मारुति ईको में सेफ्टी फीचर के रूप में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और चाइल्ड सेफ्टी लॉक और दो एयरबैग दिए गए हैं ड्राइवर साइड में और पैसेंजर साइड में। इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन और सीट बेल्ट वार्निंग और स्पीड अलर्ट और 0 सेफ्टी रेटिंग है। यह सबसे अनसेफ सुजुकी की कार है,अगर आपका एक्सीडेंट होता तो आपकी तरफ से कोई नहीं बचने वाला।

Maruti Eeco की इंटीरियर और एक्सटीरियर

इंटीरियर फीचर में टेकोमीटर और ग्लोब बॉक्स और डिजिटल ऑडोमीटर और सीट बैक पॉकेट और ड्यूल इंटीरियर और सीट मैचिंग इंटीरियर दिए गए हैं। एक्सटीरियर फीचर में एडजेस्टेबल हेडलैंप्स और व्हील कवर और हैलोजन हेडलैंप्स और बूट ओपनिंग मैन्युअल दिए गए हैं। 155/65mm का ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं बहुत ही अच्छी क्वालिटी के। 13 इंच के व्हील साइज है। आउटसाइड रियर व्यू मिरर और हाय अमाउंट्स स्टॉप लैंप दिए गए हैं।

Maruti Eeco की कंफर्ट फीचर और कीमत

कंफर्ट फीचर के रूप में एयर कंडीशनर और हीटर और एयर क्वालिटी कंट्रोल और एसेसरी पावर आउटलेट और रियल रीडिंग लैंप और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5.35 से 6.58 लाख है। अगर इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि इसकी जीरो सेफ्टी रेटिंग है इसके बजाय आप रेनॉल्ट ट्राइबल खरीद सकते हैं।

Read More:

Leave a Comment