Hero Xtreme 160R Review: हीरो कंपनी के द्वारा सबसे सस्ता 160 सीसी का मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में बहुत ही चौड़े पिछले टायर दिए गए हैं,जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इस मोटरसाइकिल में आपको 163.2 सीसी का बहुत ही पावरफुल इंजन मिलने वाला है जो बहुत ज्यादा टॉर्क और पावर जेनरेट करता है। 1 लीटर पेट्रोल में बहुत ही अच्छा माइलेज भी प्रदान करता है आप एक तरह से इस मोटरसाइकिल को खरीदेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली क्योंकि सभी प्रकार के फीचर्स बहुत ही एडवांस लेवल के दिए गए हैं।आइए खासियत और कीमत जानते है।

Hero Xtreme 160R का डिजिटल फीचर
Hero Xtreme 160R में डिजिटल फीचर में बहुत ही सारे एडवांस लेवल के फीचर दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल बहुत ही अच्छी क्वालिटी का दिया गया है। ओडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज जैसे फीचर डिजिटल मिलने वाले हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट और कल और एसएमएस अलर्ट भी मिलने वाला है। टेकोमीटर और ट्रिप मीटर दो डिजिटल दिए गए हैं। स्टैंड अलार्म और गियर इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और लो ऑइल इंडिकेटर और क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है। साड़ी गार्ड और एग्जास्ट हिट फील्ड दिए गए हैं। मोबाइल फोन कनेक्टिविटी भी कर सकते हैं। डीआरएल और ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन दिया गया है। हेडलाइट एलइडीऔर ब्रेक और टेल लाइट एलईडी और टर्न सिग्नल एलइडी का दिया गया है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट दिया गया है। पिलो सीट और ग्रैब रेल दिए गए हैं।
Hero Xtreme 160R की वारंटी और सर्विसिंग शेड्यूल
सर्विसिंग शेड्यूल में 5 सर्विसिंग फ्री मिलने वाली है। पहले सर्विसिंग कराने के लिए 500 किलोमीटर से 750 किलोमीटर बाइक को चलना है,इसके लिए 5 दिन का समय दिया जाता है। दूसरी सर्विसिंग 3000 से 3500 के अंदर करवा लेना है,जिसके लिए 160 दिन समय है। तीसरी सर्विसिंग के लिए 6000 से 6500 किलोमीटर के बाद करना है इसके लिए 260 दिन का समय दिया जाएगा। चौथी सर्विसिंग 9000 से 9500 किलोमीटर के अंदर करवाना है जिसके लिए 360 दिन का समय दिया जाएगा। पांचवी सर्विसिंग 12000 से 12500 किलोमीटर के अंदर करवाना है जिसके लिए 460 दिन का समय दिया जाएगा।
Hero Xtreme 160R की पावर और परफॉर्मेंस
Hero Xtreme 160R में 163.2 सीसी का पावरफुल इंजन है जो मैक्सिमम पावर 14.79bhp का 8500 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 14nm का 6500 आरपीएम तक। 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने वाली है। 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है,जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.9 लीटर का है। एक बार पूरी तरह से टैंक फुल करने पर यह बाइक 596 किलोमीटर तक जा सकती है। फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स जिसमें आगे की तरफ एक और बाकी सभी पीछे की तरफ गियर लगता है। एक सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए Air कोल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक का टॉप स्पीड 110 किलोमीटर है।
Hero Xtreme 160R की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक विथ एंटी फ्रिक्शन बुश का दिया गया है। रियर सस्पेंशन में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सिंगल चैनल का एबीएस दिया गया है। फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 276mm और दो पिस्टन कैलीपर फ्रंट में इस्तेमाल किए गए हैं। रेयर ब्रेकिंग में ड्रम दिया गया है जिसकी साइज 130mm है। 17 इंच के एलॉय व्हील आगे की तरफ और पीछे की तरफ भी 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। फ्रंट टायर का साइज 100/80 है, और रियर टायर का साइज 130/70 है। ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए
Hero Xtreme 160R की डायमेंशन और चेसिस
Hero Xtreme 160R का वजन 139.5किलोग्राम है। सीट हाइट 790mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm और लेंथ 2029mm और विथ 793mm और हाइट 1052mm और व्हीलबेस 1327mm है। चेसिस टाइप ट्यूबलर अंडरबोन डायमंड टाइप है। इसकी कीमत ऑन रोड 1.50 लाख रुपए है।
Read More:
- New Maruti Celerio Review: बिल्कुल खतरनाक लुक के साथ में लॉन्च हुई सेलेरियो की नई मॉडल
- Maruti Eeco Features: खरीदने से पहले जरूर पढ़ें वरना आपका पैसा डूब जाएगा
- Maruti Fronx 2025 Review: डिटेल रिव्यू और कीमत
- Maruti Swift Features: मारुति की स्विफ्ट की इंजन और इंटीरियर और एक्सटीरियर और सेफ्टी के बारे में डिटेल्स रिव्यू
- Tata Punch Car Review: स्विफ्ट का पत्ता साफ किया टाटा पांच ने जानिए खासियत और फीचर
- Maruti Jimny Review: महिंद्रा थार का पूरी तरह से पत्ता साफ किया जानिए खासियत और कीमत
- Maruti Hustler Upcoming SUV Review: 2025 में लॉन्च होगी यह प्रीमियम कार 30kmpl का माइलेज मिलेगा