Keeway K300 SF Bike Review: क्लासी डिजाइन और कितने कीमत में आती है?

Keeway K300 SF Bike Review: यह मोटरसाइकिल कंपनी बहुत ही कम कीमत में बहुत ही अच्छी डिजाइन वाली और पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल भारत के मार्केट में अवेलेबल करा दिए हैं। इनके मोटरसाइकिल में बहुत ही अच्छा डिजिटल फीचर देखने को मिलता है और साथ में पावरफुल इंजन लिया गया है जो अधिकतम पावर इतना जनरेट करता है कि आप टॉप स्पीड 199 की पहुंच सकते हैं इस मोटरसाइकिल को अगर आप खरीद रहे हैं तो इसके बारे में पहले ज्यादा जानकारी जरूर प्राप्त करें क्योंकि यह एक नई कंपनी है जिसके बारे में जानकारी जानना बहुत जरूरी है।

Keeway K300 SF
Keeway K300 SF

Keeway K300 SF का पावर और परफॉर्मेंस

292.4 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 27.8 का जनरेट करता है। अधिकतम टॉर्क 25 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 7000 तक पहुंचता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए कूलिंग सिस्टम लिक्विड कूल्ड लगा हुआ है। 12.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 2 लीटर का है।

Keeway K300 SF का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, फ्रंट ब्रेक 292mm का और रियल ब्रेक 220mm का दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन upside down forks का और रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक का है। 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच का एलॉय व्हील रियर में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए।

Keeway K300 SF का डाइमेंशन और चांसेस

मोटरसाइकिल का डाइमेंशन बहुत ही अच्छा दिया गया है यह एक 151 किलोग्राम बजनी मोटरसाइकिल है जिसमें सीट हाइट 795 दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 150 दिया गया है और लेंथ 1990 दिया गया है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है मोटरसाइकिल में।

Keeway K300 SF का डिजिटल फीचर और कीमत

मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है। टेकोमीटर डिजिटल और 2 मीटर डिजिटल दिया गया है। गियर इंडिकेटर और डॉ फ्यूल इंडिकेटर और क्लॉक दिया गया है। हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है और इस इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 2.20 लाख है।

Read More:

Leave a Comment