Apache RTR 160 Details Review 2025: 2024 का अंतिम महीना चल रहा है और टीवीएस कंपनी के द्वारा सबसे फेमस स्पोर्ट बाइक का रेट डाउन किया गया है अगर आप Apache RTR 160 को खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि यह बाइक 61 किलोमीटर का माइलेज देती है जिसके आगे हीरो और केटीएम की मोटरसाइकिल फेल है और परफॉर्मेंस के मामले में बहुत पावरफुल इंजन दिया गया है और इसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है और अट्रैक्टिव है और मार्केट में इस बाइक को युवाओं द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। केटीएम की इस मोटरसाइकिल में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं और इसे अपडेट करके मार्केट में लॉन्च किया गया है,आइए खासियत और कीमत जानते है।

Apache RTR 160 की फ्यूल कैपेसिटी और इंजन और माइलेज
टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में 159.7cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 15.82bhp का जनरेट करता है 8750 आरपीएम पर और मैक्सिमम टॉर्क 13.85nm का जनरेट करता है 7000 आरपीएम पर और इस मोटरसाइकिल में फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं और राइडिंग मोड दिए गए है और सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है और एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है इंजन को ठंडा करने के लिए। 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया जिसमें 2.5 लीटर रिजर्व फ्यूल है और यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 61 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Apache RTR 160 की 2024 की कीमत
इस मोटरसाइकिल को अगर आप लेना चाहते हैं तो नजदीकी शोरूम में जाकर खरीद सकते हैं 2024 के अंतिम महीना में भारी छूट दी जा रही है एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है और ऑन रोड कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए है। इस मोटरसाइकिल के अलग-अलग वेरिएंट निकाले गए हैं तो नजदीकी शोरूम में जाकर पता करें कि आपको कौन सा वेरिएंट लेना है एक वेरिएंट सिंगल चैनल एबीएस और ड्रम ब्रेक का है और एक वेरिएंट एबीएस और डिस्क का है।
Apache RTR 160 की सेफ्टी फीचर
टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में राइडिंग मोड दिए गए है जैसे कि स्पोर्ट्स और अर्बन और रैन और सेफ्टी फीचर के रूप में सिंगल चैनल एब्स दिया गया है जिसमें ब्रिक साइज आगे की 270mm है और 2 पिस्टन इस्तेमाल किया गया है फ्रंट में और पीछे का ब्रेक ड्रम का दिए गया है जिसकी साइज 130mm है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर का साइज 90/90 है और रियर टायर का साइज 110/80 है और ट्यूबलेस टायर दिया गया है।
Read More:
- Hero Hunk 150R Review: सस्ती मिल रही है 150cc की बाइक शानदार फीचर के साथ
- Bajaj Avenger 400 Review: पूरे मार्केट में उतरी बजाज की यह पावरफुल बाइक सभी कंपनियों की बोलती बंद
- Maruti Hustler Upcoming SUV Review: 2025 में लॉन्च होगी यह प्रीमियम कार 30kmpl का माइलेज मिलेगा
- Hero Xtreme 160R Review: अपाचे को टक्कर देती है यह बाइक जानिए डिटेल्स रिव्यू