Suzuki Gixxer Sf Review: सुजुकी कंपनी के द्वारा बहुत सारी मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की गई है और सबसे ज्यादा भारत में सुजुकी हायाबूसा की डिमांड होती है क्योंकि वह ग्लोबल स्तर पर एक सुपर बाइक है जिसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपए है लेकिन मैं आपको Suzuki Gixxer Sf के बारे में बताने वाला हूं यह एक बजट सेगमेंट की बाइक है जिसे पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर के साथ भारत में लॉन्च किया गया है जिसमें फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और पावरफुल 155 सीसी का इंजन दिया गया है आइए फीचर और कीमत जानते हैं।

Suzuki Gixxer Sf की डाइमेंशन और चेचिस और वारंटी
इस मोटरसाइकिल का वजन 148 किलोग्राम है और सीट हाइट 795mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है और ओवरऑल लेंथ 2025mm और विथ 715mm और बाइक की हाइट 1035mm और व्हीलबेस 1340mm है और चेचिस टाइप डायमंड है। सुजुकी कंपनी के द्वारा 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है या फिर 2 साल के अंदर 30000 किलोमीटर चला लें इसके बाद वारंटी नहीं मिलेगी।
Suzuki Gixxer Sf की इंजन और परफॉर्मेंस
155 सीसी का इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 13.5 bhp का जनरेट करता है 8000 आरपीएम तक और मैक्सिमम टॉर्क 13.8nm का जनरेट करता है 6000 आरपीएम तक। यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 45 किलोमीटर का माइलेज देती है। फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं आगे की तरफ एक लगता है और बाकी सभी पीछे की तरफ। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.4 लीटर का है।
Suzuki Gixxer Sf की ब्रेकिंग और व्हील और सस्पेंशन और कीमत
फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक दिया गया है और पीछे का सस्पेंशन स्विंग आर्म है और ब्रेकिंग सिस्टम सिंगल चैनल एब्स है जिसमें फ्रंट ब्रेक साइज 266mm है और रियल डिस्क ब्रेक साइज 240mm है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर 100/80 के हैं और रियर टायर 140/60 के है। Suzuki Gixxer Sf की कीमत एक्स शोरूम 1.40 लाख रुपए है और ऑन रोड कीमत 1.65 लाख रुपए होने वाली है।
Read More: