Apple iphone 16: अगर आप आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा कौन सा आईफोन ले जिसका कीमत₹100000 से कम हो तो आपको यह बताना चाहूंगा कि एप्पल आईफोन 16 आपके लिए सबसे अच्छी चॉइस बन सकता है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के फीचर दिए गए हैं और कैमरा क्वालिटी तो एप्पल की हमेशा से ही सबसे अच्छी रहती है आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी लेकिन डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट केबल 60Hz का दिया गया है जो की लेटेस्ट नहीं है अगर इसको इंप्रूवमेंट किया जाता तो इस फोन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है इसको खरीदने से पहले डिटेल्स से रिव्यू जरूर पढ़ें।

Apple iphone 16 की बैटरी और सेंसर
Apple iphone 16 में सेंसर्स के रूप में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है और लाइट सेंसर दिया गया है और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है और एक्सीलरोमीटर दिया गया है और बैरोमीटर सेंसर है और कंपास है और जायरोस्कोप दिया गया है। सेंसर के रूप में सभी फीचर दिए गए हैं लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर होता तो अच्छा होता। बैटरी के रूप में 3561 Mah का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें 20 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया जो फोन को 30 मिनट में 50% चार्ज करता है। जीरो से 100% चार्ज होने में एक घंटा 20 मिनट का समय लगता है जो कि ज्यादा नहीं है।
Apple iphone 16 की परफॉर्मेंस
Apple iphone 16 में चिपसेट के रूप में एप्पल A18 का प्रोसेसर दिया गया है जो एप्पल का खुद का प्रोसेसर है और यह अच्छी तरह से वर्क करता है और गेमिंग करने में भी बहुत ही ज्यादा मदद करता है। सीपीयू के रूप में हेक्सा कोर का प्रोसेसर दिया गया है जिसमें प्राइमरी क्लॉक 4.4Ghz का है और सेकेंडरी क्लॉक 2.2Ghz का है और आर्किटेक्चर 64 बीट और फेब्रिकेशन 3nm का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक के लिए एप्पल जीपीयू फाइव कोर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है।
Apple iphone 16 की कैमरा की क्या विशेषता है?
Apple iphone 16 में कैमरे के रूप में डुअल कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। OIS टेक्नोलॉजी का कैमरा दिया गया है जिसमें डुएल कलर एलइडी फ्लैश इस्तेमाल किया गया है और हाय डायनेमिक रेंज मोड और brust मोड और मैक्रो मोड़ दिया गया है और 10x डिजिटल जूम और ऑटो फ्लैश और फेस डिटेक्शन और टॉक टू फोकस जैसे फीचर दिए गए हैं। वीडियोग्राफी में 4k और फुल एचडी का सपोर्ट है और स्लो मोशन और वीडियो एचडीआई और नाइट टाइम लेप्स और मैक्रो वीडियो मोड़ दिया गया है। फ्रंट कैमरे रूप में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें ऑटो फोकस और रेटिना फ्लैश और वीडियोग्राफी 4K और फुल एचडी सपोर्ट है।
Apple iphone 16 की डिस्प्ले
Apple iphone 16 में डिस्प्ले के रूप में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सुपर रेटिना एसडीआर का पैनल इस्तेमाल किया गया है और फुल एचडी प्लस का डिस्पले रेजोल्यूशन है जिसमें साइज 1179*2556 पिक्सल का दिया गया है। 2000 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है जो फोन को कड़ाके की धूप में भी अच्छा ब्राइटनेस प्रदान करेगा। रिफ्रेश रेट में 60hz का दिया गया है जो की लेटेस्ट नहीं है इस मामले में आईफोन को इंप्रूवमेंट करने की जरूरत है। पिक्सल डेंसिटी के रूप में 461ppi का दिया गया है और स्क्रीन टू बॉडी रेशों 86.24% दिया गया है और स्क्रीन प्रोटक्शन भी है। बेसल लेस डिस्प्ले पंच होल के साथ मे। एचडीआर 10 और एचडीआर प्लस का सपोर्ट है। डिस्प्ले के रूप में सभी फीचर अच्छे दिए गए हैं लेकिन रिफ्रेश रेट लेटेस्ट होता तो इस फोन को बहुत ही ज्यादा खास बनाता बाकी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
Apple iphone 16 की कीमत और ओपिनियन
Apple iphone 16 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके छोटे वर्जन के लिए जो 128GB का है आपको 86000 देना पड़ेगा जो की फीचर के हिसाब से ज्यादा है फिर भी लोग इसको लेना पसंद करते हैं क्योंकि एप्पल की ब्रांड वैल्यू बहुत ही ज्यादा है और फीचर के रूप में कुछ खास नहीं दिए जाते लेकिन ब्रांड वैल्यू की वजह से इसकी बिक्री बहुत ही ज्यादा होती है। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसको खरीद सकते हैं किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं है इस आईफोन में।
Read More:
- Redmi Note 14 Pro Review: 50Mp कैमरे के साथ लांच हुआ यह धांसू स्मार्टफोन
- IQOO 13 Review: वीवो के द्वारा निकाले गए इस स्मार्टफोन के आगे सभी गेमिंग स्माटफोन फेल
- Vivo T2 Pro Review: सभी कंपनी के गेमिंग स्माटफोन को टक्कर देने आया वीवो का स्मार्टफोन
- Xiaomi Redmi K80 Pro Smartphone Review: इस दिन आएगा श्यओमी का सबसे एडवांस फीचर का स्मार्टफोन