TVS Fiero 125cc Bike Review: टीवीएस कंपनी की अपकमिंग 125cc की बाइक बजाज और हीरो को बहुत ही कड़ी टक्कर देगी

TVS Fiero 125cc-: टीवीएस कंपनी की बाइक मार्केट में बहुत समय से अच्छी सेल करती आई है क्योंकि उनकी बाइक बहुत ही ज्यादा एवरेज प्रदान करती है और साथ में चलाने में भी बहुत ही अच्छी है। टीवीएस कंपनी की बाइक एक क्लासिक लुक में बहुत ही जल्दी भारतीय बाजार में लांच होने वाली है इस बाइक का नाम TVS Fiero 125cc है। अगर आप 125cc के बाइक को खरीदने वाले हैं तो आप थोड़ा इंतजार कर लें यह बाइक बहुत ही जल्दी मार्केट में आने वाली है इसमें आपको लॉन्ग लास्टिंग इंजन और बेस्ट परफॉर्मेंस और क्लासिक लुक देखने को मिलेगा आइए इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

TVS Fiero 125cc
TVS Fiero 125cc

TVS Fiero 125cc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

भारती बाजार में TVS कंपनी की यह बाइक नाम बनाने में कामयाब रहेगी क्योंकि इसे बहुत ही अच्छे क्लासिक लुक के साथ में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह बाइक 125cc की बाइक हीरो और होंडा और बाकी सभी गाड़ियां जो 125cc की है उनको पूरी तरह से टक्कर देने वाली है खाफ्ट तौर पर बजाज पल्सर 125cc जैसी गाड़ियों को। टीवीएस कंपनी की बाइक टीवीएस राइडर अभी मार्केट में अच्छी सेलिंग कर रही है और यह बाइक भी आ जाएगी तो साथ में दोनों बहुत ही ज्यादा मार्केट में पकड़ बनाने में कामयाब रहेगी। TVS Fiero 125cc बाइक के फीचर के बारे में जानते हैं।

TVS Fiero 125cc की इंजन माइलेज के बारे में जानकारी

TVS Fiero 125cc बाइक में आपको 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जिसमें एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाएगी जो इंजन को ठंड रखेगा। यह इंजन 11.2bhp का पावर जेनरेट करेगा 7500 आरपीएम पर और 11.2nm का टोर्क जनरेट करेगा 6000 आरपीएम पर जो 125cc बाइक के हिसाब से बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन है। इस बाइक में आपको 5 गियर प्रदान किए जाएंगे। TVS Fiero आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 से 65 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देगी।

TVS Fiero 125cc के खास फीचर्स और कीमत

इस बाइक में आपको सभी नॉर्मल फीचर्स प्रदान किए जाएंगे जो 125 सीसी के बाइक में मिलते हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलाइट और हजार्ड लाइट और स्पीडोमीटर और ओडोमीटर और फ्यूज गेज और ब्यूटीफुल डिजाइन। इस बाइक को 2025 के जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत लगभग 85000 रहेगी और यह ऑन रोड आते-आते लगभग ₹100000 तक मिलेगी जो की क्लासिक बाइक के हिसाब से ज्यादा नहीं है।
यह बाइक जैसे ही लांच होगी इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको अपडेट के माध्यम से बताया जाएगा।

Leave a Comment