Bajaj Pulser N160 Bike Details Review : बजाज कंपनी भारत की शान है इनके द्वारा बहुत सारे एडवांस लेवल के मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए हैं उनमें से सभी मोटरसाइकिल के मार्केट में बहुत ही तेजी के साथ में बिचते है क्योंकि बजाज एडवांस्ड लेवल के फीचर के लिए जानी जाती है क्योंकि इनके मोटरसाइकिल में बहुत ही ज्यादा फीचर दिए जाते हैं और कीमत भी बहुत ही कम ली जाती है।Bajaj Pulser N160 के बारे में सारी जानकारी जानेंगे जैसे की इंजन में क्या-क्या दिया गया है और डिजिटल फीचर के रूप में क्या दिया गया है और सस्पेंशन के रूप में कौन सा सस्पेंशन इस्तेमाल किया गया है और इस बाइक की कीमत कितनी होने वाली है और इसे खरीदना चाहिए या नहीं करना चाहिए सारी जानकारी आपको देने वाला तो आइए पूरी डिटेल से रिव्यू जानते हैं।

Bajaj Pulser N160 की डिजिटल फीचर और विशेषता
Bajaj Pulser N160 में साड़ी गार्ड और 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर मिलने वाला है और क्लॉक दिया गया है और लो बैट्री इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और गियर इंडिकेटर जैसे फीचर दिए गए हैं साथ में दो ट्रिप मीटर दिए गए हैं जिसमें ट्रिप मीटर डिजिटल होने वाला है। स्टैंड अलार्म दिया गया है और टेकोमीटर एनालॉग और डिस्टेंस टू एम्टी जैसे फीचर दिए गए हैं और फ्यूल गेज डिजिटल मिलने वाला है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और इंस्ट्रूमेंट कंसोल सेमी डिजिटल प्रदान किया गया है। सभी प्रकार के डिजिटल फीचर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं
Bajaj Pulser N160 का इंजन और परफॉर्मेंस
Bajaj Pulser N160 मैक्सिमम पावर 15.68bhp का जनरेट करने वाली है जिसमें आरपीएम मीटर 8750 तक पहुंच जाता है और मैक्सिमम टॉर्क बजाज पल्सर कि यह मोटरसाइकिल 14.65nm का जनरेट करती है और जहां पर आरपीएम मीटर 6750 तक पहुंच जाता है। 164.82cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है लेकिन सिटी में 40 किलोमीटर का ही माइलेज निकालेगा। 14 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसे पूरी तरह से फुल करवा कर 722 किलोमीटर तक जा सकते हैं और 2.8 लीटर का रिजर्व फ्यूल दिया गया है और सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Bajaj Pulser N160 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
Bajaj Pulser N160 में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सिंगल चैनल का एबीएस दिया गया है बहुत ही अच्छी क्वालिटी का जिसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक का प्राइस 280mm है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियल डिस्क ब्रेक का प्राइस 230mm है और सिंगल कैलीपर पिस्टन का इस्तेमाल किया गया है। 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं आगे की तरफ और पीछे की तरफ भी 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर का प्राइस 100/80 का है और पीछे की तरफ का टायर का साइज 130/70 के है। फ्रंट सस्पेंशन के रूप में टेलीस्कोपिक का सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की तरफ मोनोशॉक विथ नाइट्रस का सस्पेंशन दिया गया है।
Bajaj Pulser N160 की कीमत और डाइमेंशन और चेचिस
Bajaj Pulser N160 में वारंटी के रूप में पांच साल तक मिलने वाली है जहां पर आप मोटरसाइकिल को 75000 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस मोटरसाइकिल का वजन 152 किलोग्राम है और सीट हाइट 795 mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm दिया गया है और ओवरऑल लेंथ 1989mm है और ओवरऑल विथ 743mm और ओवरऑल हाइट 1050mm और व्हीलबेस 1358mm और ट्यूबलर फ्रेम चेचक दी गई है और इस मोटरसाइकिल की कीमत ऑन रोड 1.50 लाख रुपए पढ़ने वाली है।
Read More:
- Redmi Note 14 Pro Review: 50Mp कैमरे के साथ लांच हुआ यह धांसू स्मार्टफोन
- IQOO 13 Review: वीवो के द्वारा निकाले गए इस स्मार्टफोन के आगे सभी गेमिंग स्माटफोन फेल
- Vivo T2 Pro Review: सभी कंपनी के गेमिंग स्माटफोन को टक्कर देने आया वीवो का स्मार्टफोन
- Royal Enfield Continental GT 650 Review: रॉयल एनफील्ड ने निकाला 648 सीसी का पावरफुल क्लासिक मोटरसाइकिल जानिए कीमत और रिव्यू
- TVS Fiero 125cc Bike Review: टीवीएस कंपनी की अपकमिंग 125cc की बाइक बजाज और हीरो को बहुत ही कड़ी टक्कर देगी