BMW F 900 GS Bike Review: बीएमडब्ल्यू के बारे में तो आप सभी को मालूम होगा यह बहुत बड़ी ब्रांड है जो फोर व्हीलर और मोटरसाइकिल निर्माण करती है और उनके द्वारा टू व्हीलर को भी मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आप अगर ऑफ रोडिंग के शौकीन हैं और एक अच्छा सा ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं तो आपके लिए BMW F 900 GS एक अच्छा चॉइस बन सकता है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के एडवांस फीचर दिए गए हैं साथ में इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है जो की 900cc का होने वाला है और यह बहुत ही ज्यादा पावर प्रोड्यूस करता है साथ में टॉक भी तो आइए विस्तार पूर्वक फीचर जानते हैं।

BMW F 900 GS का डिजिटल फीचर
BMW F 900 GS में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल दिया गया है साथ में ओडोमीटर डिजिटल मिलने वाला है और स्पीडोमीटर डिजिटल मिलने वाला है और फ्यूल गेज डिजिटल मिलने वाला है। हजार्ड वार्निंग लाइट दी गई है साथ में एसएमएस अलर्ट और डिस्टेंस टू एम्टी और टेकोमीटर डिजिटल मिलने वाला है और स्टैंड अलार्म दिया गया है और ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है।गियर इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और डीआरएलएस और ट्रेक्शन कंट्रोल एडवांस्ड फीचर के रूप में दिया गया है साथ में इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किल स्विच जैसे फीचर दिए गए हैं।
BMW F 900 GS की ब्रेकिंग और सस्पेंशन और व्हील
BMW F 900 GS में फ्रंट की तरफ 21 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और पीछे की तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर 90/90 का दिया गया है और रियर टायर 150/70 के दिए गए हैं और ट्यूब वाले टायर इस्तेमाल किए गए हैं। फ्रंट सस्पेंशन USD Forks का है और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक का है। ब्रेकिंग करने के लिए सबसे एडवांस फीचर मिलने वाला है जो की है डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जिसमें फ्रंट डिस्क का साइज 300mm है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियल में 265mm का डिस्क ब्रेक इस्तेमाल किया गया है और 1 पिस्टन कैलीपर दिया गया है।
BMW F 900 GS की इंजन और परफॉर्मेंस
BMW F 900 GS में इंजन के रूप में 895 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावर प्रोड्यूस करता है। यह मोटरसाइकिल मैक्सिमम पावर 103.25Bhp का जनरेट करती है 8500 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 93nm का जनरेट करती है 6750 आरपीएम तक। 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने वाली है और एक बार पूरी तरह से टैंक फुल करने पर 329 किलोमीटर तक जा सकती है। BMW F 900 GS में राइडिंग मोड दिए गए है जिसमें पहले मोड रैन और दूसरा रोड मोड दिया गया है। सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है जिसमें आगे की तरफ एक लगता है और बाकी सभी पीछे की तरफ। दो सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है जिसमें 4 लीटर रिजर्व के रूप में रहता है।
BMW F 900 GS की डाइमेंशन और वारंटी और कीमत
BMW F 900 GS में वारंटी के रूप में 3 साल आपको मिलने वाले हैं और 3 साल के अंदर अनलिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस के रूप में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है और इस मोटरसाइकिल का वजन 219 किलोग्राम है और सीट हाइट 870mm दिया गया है और ओवरऑल लेंथ 2270mm दिया गया है और साथ में विथ 943mm दिया गया है और ओवरऑल हाइट 1393mm दिया गया है। इस मोटरसाइकिल को खरीदने वाले हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि बीएमडब्ल्यू की सभी मोटरसाइकिल की कीमत बहुत ही ज्यादा है इसकी ऑन रोड कीमत भारत में 17 लाख रुपए है।
Read More: