BMW M 1000 R Bike Review: 1000 सीसी का अगर आप मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको कम से कम चार सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है वह और साथ में जो काम से कम मैक्सिमम पावर 200 bhp का जनरेट करता हो, तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए सबसे अच्छी चॉइस हो सकती है क्योंकि इस मोटरसाइकिल में आपको वह सब फीचर देखने को मिलता है और साथ में इसकी कीमत भी बाकी सभी मोटरसाइकिल की तुलना में बहुत ही ज्यादा है अगर आप इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।

BMW M 1000 R का पावर और दमदार परफॉर्मेंस
मोटरसाइकिल में 999 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 206.5 बीएचपी का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर अधिकतम 1450 तक पहुंच सकता है। अधिकतम टॉर्क 113 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर अधिकता में 11000 तक पहुंच सकता है और इस मोटरसाइकिल में चार सिलेंडर के इंजन दिया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर और ऑयल कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और साथ में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल का सबसे खास फीचर है इसका स्पीड जो की 280 किलोमीटर तक पहुंच सकती है और साथ में 16.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है इसमें रिजर्व फ्यूल 4 लीटर का दिया गया है।
BMW M 1000 R का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में आजकल जो सबसे एडवांस लेवल का ब्रेकिंग होता है डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और साथ में फ्रंट ब्रेक डिस्क के 320mm का और रियल ब्रेक डिस्क 220mm का दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क का है। रियर सस्पेंशन में टू आर्म अल्युमिनियम का सस्पेंशन इस्तेमाल किया गयाहै। 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 17 इंच के एलॉय व्हील बियर में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर बहुत ही हाई क्वालिटी के प्रोवाइड किए गए हैं।
BMW M 1000 R का डाइमेंशन और वारंटी
इस ग्रेटेस्ट मोटरसाइकिल में वारंटी के रूप में 3 साल मिलने वाले हैं जिसमें लिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं। मोटरसाइकिल का वजन 199 किलोग्राम है और सीट हाइट 830mm दिया गया है। ओवरऑल लेंथ 2085 मिली मीटर दिया गया है।
BMW M 1000 R का डिजिटल फीचर
मोटरसाइकिल का सबसे खास फीचर होता है उसका डिजिटल फीचर इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल में आने वाली सभी चीज डिजिटल दी गई है जैसे कि ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर और साथ में हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का बटन सिग्नल एलईडी बल्ब का और ट्रेक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दी गई है मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग 42 लाख रुपए से 44 लाख रुपए के बीच में है।
Read More:
- Hero Hunk 150R Review: सस्ती मिल रही है 150cc की बाइक शानदार फीचर के साथ
- Bajaj Avenger 400 Review: पूरे मार्केट में उतरी बजाज की यह पावरफुल बाइक सभी कंपनियों की बोलती बंद
- Maruti Hustler Upcoming SUV Review: 2025 में लॉन्च होगी यह प्रीमियम कार 30kmpl का माइलेज मिलेगा
- Suzuki Gixxer Sf Bike Review: केटीएम का पत्ता साफ करने आई सुजुकी की यह बाइक