BMW R 12 Famous Motorcycle Review: भारत में तहलका मचा रही है, यह बाइक

BMW R 12 Famous Motorcycle Review: अमेरिका में यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा फेमस है क्योंकि मोटरसाइकिल में आपको 1170 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो दो सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और यह मोटरसाइकिल अधिकतम स्पीड 215 किलोमीटर तक की पहुंच सकती है और इस मोटरसाइकिल में सभी प्रकार के फीचर देखने को मिलते हैं इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी देने वाला हूं।

BMW R 12 का पावर और परफॉर्मेंस

मोटरसाइकिल में 1170cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जिसमें दो सिलेंडर के इंजन इस्तेमाल किया गया है और यह इंजन अधिकतम पावर 93.7PS का जनरेट करता है और साथ में अधिकतम टॉर्क 109.8 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है। 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 15 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और मोटरसाइकिल में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इंजन को ठंडा करने के लिए एयर और तेल कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है। 14 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 3.4 लीटर का है।

BMW R 12 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

मोटरसाइकिल में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क का और रियर सस्पेंशन कास्ट अल्युमिनियम सिंगल साइडेड का दिया गया है और डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट में 310 का मिलीमीटर डिस दिया गया है और रियल में 265 mm डिस्क दिया गया है और 19 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 16 इंच एलॉय व्हील रियल में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए।

BMW R 12 का डाइमेंशन

मोटरसाइकिल का वजन 227 किलोग्राम है और साथ में सीट हाइट 754 mm दिया गया है। लेंथ 2200mm दिया गया है, 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें आप अनलिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं बिना किसी परेशानी के।

BMW R 12 का डिजिटल फीचर

ट्रिपमीटर डिजिटल दिया गया है। ओडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है और साथ में सभी प्रकार के फीचर डिजिटल दिए गए हैं जैसे की सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और क्लॉक और एग्जास्ट हिट फील्ड दिया गया है। हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और रिटर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 25 लाख से 28 लाख है।

Read More:

Leave a Comment