BMW S 1000 R Superbike Review: बीएमडब्ल्यू बहुत बड़ी मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर निर्माता कंपनी है, और उनके द्वारा बहुत सारी रेसिंग मोटरसाइकिल भारत में निकाली गई है और इस मोटरसाइकिल के लिए भारतीय युवा बहुत ही ज्यादा दीवाने हैं इस मोटरसाइकिल के आगे हायाबूसा भी कुछ नहीं है क्योंकि इसमें इतना ज्यादा फीचर दिया गया है कि आप उम्मीद नहीं कर सकते और आपको यह जानना जरूरी है कि बीएमडब्ल्यू कंपनी की मोटरसाइकिल सबसे बड़ी रेसिंग मोटो जीपी पर रन करती हैं और बहुत बार चैंपियन भी बनी है इस तरह से आप उम्मीद लगा सकते हैं कि बीएमडब्ल्यू कितना ज्यादा पॉपुलर है।BMW S 1000 R के बारे में आपको पूरी डिटेल से रिव्यू देने वाला हूं कि इस सुपर बाइक में क्या-क्या फीचर दिया गया है और अगर आप इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि इतना पैसा लगाने के बाद क्या-क्या फीचर्स बीएमडब्ल्यू कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है तो आइए खासियत और फीचर और पूरी डिजिटल जानकारी जानते हैं।

BMW S 1000 R की डिजिटल फीचर
बीएमडब्ल्यू की इस सुपर बाइक में आपको डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल मिलने वाला है जिसमें ओडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज डिजिटल दिए जाने वाले हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट और एवरेज स्पीड और एसएमएस और कॉल अलर्ट और डिस्टेंस टू एम्टी फीचर भी दिए जा रहे हैं। टेकोमीटर डिजिटल दिया जा रहा है और स्टैंड अलार्म भी और ट्रिप मीटर डिजिटल दिया जा रहा है और गैर इंडिकेटर है और को फ्यूल इंडिकेटर है और लो तेल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जैसे फीचर्स आपको मिलने वाले हैं। 12 वोल्ट और 5 एंपियर का बैटरी लिथियम का दिया जाने वाला है। साड़ी मेंटर और क्विक शिफ्ट और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी और डे टाइम रनिंग लाइट और ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन और शिफ्ट लाइट दिया गया है। हेडलाइट लेड और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी और टर्न सिग्नल एलईडी दिए गए हैं। पास लाइट और जीपीएफ नेविगेशन और ट्रेक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्टार्ट और कल स्विच और बाकी सभी डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं इतना पैसा लगाने के बाद कंपनी के द्वारा सब कुछ फीचर दिया जा रहा है।
BMW S 1000 R की इंजन
बीएमडब्ल्यू की यह सुपर बाइक है इसलिए इसमें 999 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है और यह मोटरसाइकिल मैक्सिमम पावर 206.51bhp का जनरेट करती है और आरपीएम मीटर 13750 तक पहुंच जाता है। मैक्सिमम टॉर्क बीएमडब्ल्यू किया यह मोटरसाइकिल 113nm का जनरेट करती है और आरपीएम मीटर 11000 तक पहुंच जाता है। 1 लीटर पेट्रोल डालने पर BMW S 1000 R 16 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने वाली है जो की हायाबूसा की तुलना में बहुत ही ज्यादा माइलेज दे रही है। एक बार पूरा टैंक फुल करने पर 303 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। राइडिंग मोड के रूप में रेन मोड और रोड मोड और डायनेमिक मोड और रेस मोड दिया गया है। सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया जिसमें एक गैर आगे की तरफ लगता है और 5 गियर पीछे की तरफ लगता है। यह सुपर बाइक है इसलिए इसमें 4 सिलेंडर का इंजन दिया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर और ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इस सुपर बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 16.6 लीटर का दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल पर लीटर का रहता है।
BMW S 1000 R की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन इस सुपर बाइक का upside down टेलीस्कोपिक फोर्क का दिया गया है और रियल सस्पेंशन के रूप में एल्युमिनियम स्विंग आर्म का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए इस सुपर बाइक में डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक का साइज 320mm है और चार पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। रेयर ब्रेकिंग में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसमें सिंगल कैलीपर पिस्टन का इस्तेमाल किया गया है। इस सुपर बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं आगे की तरफ और पीछे की तरफ भी 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और फ्रंट टायर का साइज 120/70 है और रियर टायर का साइज 190/55 है और मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस टायर इस्तेमाल किया गया है।
BMW S 1000 R की डाइमेंशन और वारंटी और कीमत
BMW S 1000 R की डाइमेंशन में 197 किलोग्राम इस मोटरसाइकिल का वजन है और सीट हाइट 824mm है और ओवरऑल लेंथ 2073mm है और ओवरऑल विथ 848mm है और ओवरऑल 1205mm है और व्हीलबेस 1457mm है और चेचिस टाइप ब्रिज टाइप फ्रेम दिया गया है। BMW S 1000 R की वारंटी के रूप में 3 साल तक आप इस मोटरसाइकिल को अनलिमिटेड चला सकते हैं कोई भी प्रॉब्लम होगा तो कंपनी के द्वारा सॉल्व किया जाएगा। सुपर बाइक की कीमत ऑन रोड लगभग 27लाख रुपए है।
Read More:
- Royal Enfield Hunter 350 Bike Review: भारत की सबसे सस्ती 350 क्लासिक मोटरसाइकिल
- Royal Enfield Continental GT 650 Review: रॉयल एनफील्ड ने निकाला 648 सीसी का पावरफुल क्लासिक मोटरसाइकिल जानिए कीमत और रिव्यू
- TVS Fiero 125cc Bike Review: टीवीएस कंपनी की अपकमिंग 125cc की बाइक बजाज और हीरो को बहुत ही कड़ी टक्कर देगी