Google Pixel 8A Quick Review: गूगल कंपनी के बारे में तो आप सभी को मालूम है और उनके द्वारा स्मार्टफोन भी निकल जाते हैं जिनकी कीमत बहुत ही ज्यादा होती है साथ में इनमें फीचर भी बहुत ही एडवांस लेवल के दिए जाते हैं और गूगल कंपनी के द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनके स्मार्टफोन कभी भी हैंग नहीं करेंगे अगर आप गूगल का फोन लेना चाहते हैं तो Google Pixel 8A आपके लिए अच्छा चॉइस बन सकता है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के फीचर दिए गए हैं और इसकी कीमत बाकी सभी गूगल स्मार्टफोन की तुलना में काम है तो आइए डिटेल से जानकारी जानते हैं।

Google Pixel 8A की डिस्प्ले
Google Pixel 8A में डिस्प्ले के रूप में 6.10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ओलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया है और साथ में एचडीआर सपोर्ट है। 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ में 2000 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है जो फोन को बहुत ही अच्छा ब्राइटनेस प्रदान करेगा कड़ाके की धूप में।1080*2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और 431ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है जो फोन में हमेशा ऑन रहता है। डिस्प्ले फीचर के रूप में सभी फीचर बहुत ही अच्छे दिए गए हैं लेकिन डिस्प्ले थोड़ा छोटा है।
Google Pixel 8A की कैमरा
Google Pixel 8A में कैमरे के रूप में डुअल कैमरे का सेटअप दिया गया है गूगल के इस फोन में वह भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी का जिसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का होने वाला है और दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ में है 13 मेगापिक्सल का। वीडियो शूटिंग करने के लिए 4K और फुल एचडी का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरा के रूप में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है गया है जिसमें वीडियो शूटिंग 4K और फुल एचडी का है और बाकी सभी कैमरा फीचर में आपको टेक्नोलॉजी दी गई है।
Google Pixel 8A की चिपसेट
Google Pixel 8A में चिपसेट के रूप में Google Tensor G3 गूगल का खुद का प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत ही अच्छा वर्क करता है और आपका फोन कभी भी हैंग नहीं करने वाला। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया है और जिसमें सीपीयू के रूप में nona core का इस्तेमाल किया गया है प्राइमरी क्लॉक 3.0Ghz का दिया गया है और सेकेंडरी क्लॉक 2.45Ghz का दिया गया है। सभी प्रकार के चिपसेट बहुत ही अच्छे दिए गए हैं आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली।
Google Pixel 8A की बैटरी और कीमत
Google Pixel 8A की बैटरी बैकअप के रूप में 4492mah का बहुत ही बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें 18 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलने वाला है और आपको 7.5w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है और यह है स्मार्टफोन 5G है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इन डिस्पले मिलने वाला है। इस फोन की कीमत अमेजॉन पर 8GB रैम और 128 जीबी रोम की कीमत₹40000 है।
Read More:
- Redmi Note 14 Pro Review: 50Mp कैमरे के साथ लांच हुआ यह धांसू स्मार्टफोन
- IQOO 13 Review: वीवो के द्वारा निकाले गए इस स्मार्टफोन के आगे सभी गेमिंग स्माटफोन फेल
- Vivo T2 Pro Review: सभी कंपनी के गेमिंग स्माटफोन को टक्कर देने आया वीवो का स्मार्टफोन
- Infinix Zero 40 Review And Price: फोन खरीदने से पहले डिटेल रिव्यू जरूर पढ़ें की पैसा बर्बाद हो जाए