Hero Hunk 150R Review: सस्ती मिल रही है 150cc की बाइक शानदार फीचर के साथ

Published On: December 22, 2024
Follow Us
Hero Hunk 150R

Hero Hunk 150R: हीरो कंपनी जो भारत में नंबर वन कंपनी है टू व्हीलर बेचने के मामले में इनकी ज्यादातर 100 सीसी या 125 सीसी की बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है आप हीरो कंपनी के द्वारा एक नई बाइक निकाली गई है जिसका नाम Hero Hunk 150R हैं इस बाइक का माइलेज जानकर आपकी नींद उड़ जाएगी और इसे मिडिल फैमिली के लोग भी खरीद सकते हैं यह एक पावरफुल बाइक है और इसमें 150सीसी का इंजन लगा है जो अच्छा पिकअप देता है और इसमें सभी प्रकार के फीचर मिलेंगे और यह बाइक युवाओं को भी पसंद आने वाली है क्योंकि इसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है और इससे स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है लिए बाइक की खासियत और कीमत और बाकी सभी जानकारी के बारे में जानते हैं।

Hero Hunk 150R
Hero Hunk 150R

Hero Hunk 150R की इंजन

इस मोटरसाइकिल में सबसे खास फीचर है इसका पावरफुल इंजन जो 149.2सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है और 4 स्ट्रोक दिया गया है और इंजन को ठंडा करने के एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है यह बाइक मैक्सिमम पावर 10.55kw का जनरेट करती है जिसमें यह बाइक 8500 आरपीएम तक चली जाती है और इस बाइक का मैक्सिमम टॉर्क 12.6nm है और यह बाइक मैक्सिमम आरपीएम 6500 तक पहुंच जाती है इस मोटरसाइकिल में सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों टेक्नोलॉजी दी गई है।

Hero Hunk 150R के खास फीचर

इस मोटरसाइकिल में बेहतरीन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है और बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए अच्छी सीट दी गई है और एलईडी स्क्रीन दी गई है 4.46 इंच की और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर इस मोटरसाइकिल में दी गई है और यह मोटरसाइकिल एलइडी लाइटिंग को सपोर्ट करती है और मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं सेफ्टी फीचर के रूप में फ्रंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और पीछे में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Hero Hunk 150R की कीमत

इस मोटरसाइकिल को आप अगर खरीदना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं ज्यादा आपको एडवांस पेमेंट देना नहीं पड़ेगा इसे फाइनेंस कर सकते हैं क्योंकि इस मोटरसाइकिल की केवल कीमत 75000 है ऑन रोड आते आते 90000 हजार हो जाएगी और यह मोटरसाइकिल आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि यह बाइक बहुत ही अच्छा माइलेज देती है और बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन है इसका तो जल्दी आप इसे अपना बना ले।

Read More:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment