Honda Activa 125 Review: केवल ₹10000 में लेकर जाएं होंडा एक्टिवा 125 सीसी का पावरफुल स्कूटी

Honda Activa 125: अगर आप कोई स्कूटी खरीदना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप मात्र 10000 रुपए का डाउन पेमेंट करके होंडा कंपनी की सबसे फेमस स्कूटी Honda Activa 125 नए साल में अपने घर ले जा सकते हैं जैसे की आप सभी को मालूम है 2025 आने वाला है और नए साल में अगर कोई स्कूटी खरीदना चाहते हैं वह भी 125cc का तो आप होंडा कंपनी की इस स्कूटी के बारे में सोच सकते हैं इसमें टॉप लेवल के फीचर्स दिए गए हैं और मार्केट में इस स्कूटी की कीमत भी ज्यादा नहीं है। आइए खासियत और कीमत जान लेते हैं।

Honda Activa 125 की डाइमेंशन और चेचिस

Honda Activa 125 का कर्व Weight 110 किलोग्राम का है और इस स्कूटी की सीट हाइट 715mm का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm का है और स्कूटी का लेंथ 1850mm है और इस स्कूटी का विथ 707mm है और स्कूटी की हाइट 1170mm है और इस स्कूटी का व्हीलबेस 1260mm का दिया गया है और चेचिस टाइप अंडर बोन है। इस स्कूटी के बॉडी डाइमेंशन और वजन में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं है अच्छे डाइमेंशन दिए गए हैं तो आप ही स्कूटी के बारे में सोच सकते हैं या फिर एक्टिवा 7g ले सकते हैं लेकिन उसका प्राइस इससे बहुत ज्यादा है।

Honda Activa 125 की इंजन और परफॉर्मेंस

इस स्कूटी में 124सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 8.19bhp का जनरेट करता है 6250 आरपीएम पर और मैक्सिमम टॉर्क 10.4nm का जनरेट करता है 5000 आरपीएम पर और यह स्कूटी लगभग 45 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है और एक बार पेट्रोल फुल करने पर आप ढाई सौ किलोमीटर तक लगातार जा सकते हैं और यह स्कूटी 90 किलोमीटर की स्पीड तक भाग सकती है ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है बस आपको एक्सीलेटर घूमना है और लेकर चल देना है। सिंगल सिलेंडर स्कूटी है जिसमें एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है और पेट्रोल टैंक 5.3 लीटर का है और रिजर्व फ्यूल 1.3 लीटर का है।

Honda Activa 125 की सस्पेंशन और कीमत

फ्रंट सस्पेंशन के रूप में टेलीस्कोपिक Suspension इस्तेमाल हुआ है और आगे के सस्पेंशन में थ्री स्टेप एडजेस्टवाल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में CBS टेक्नोलॉजी का ब्रेक इस्तेमाल हुआ है और आगे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया जिसकी साइज 130mm है और पीछे के ब्रेक की भी साइज से है और ड्रम ब्रेक दिया गया है। Honda Activa 125 की कीमत लगभग 80 हजार रुपए है ऑन रोड आते आते ₹85000 से 90000 हो सकता है और आप 36 महीने तक फाइनेंस करते हैं तो आपको मात्र ₹2800 महीने का किस्त देना पड़ेगा।

Read More:

Leave a Comment