Huawei Enjoy 70X Details Features Review: आकर्षक डिजाइन और एडवांस फीचर के साथ में लॉन्च हुआ जानिए खासियत

Huawei Enjoy 70X Details Features Review: हुआवेई के स्मार्टफोन एक समय में भारत में और पूरे ग्लोबल मार्केट में राज किया करते थे। लेकिन समय के साथ अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड न करने की वजह से अब यह बहुत ही पीछे हो चुके हैं लेकिन अब इनके द्वारा एक बहुत ही अच्छा एक स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसको बहुत ज्यादा भारत में सर्च किया गया है और इसे बहुत ही जल्दी लॉन्च भी किया जाएगा क्योंकि इसमें एडवांस लेवल का फीचर दिया गया है साथ में इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है और नया चिपसेट इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से गेमिंग बहुत ही आसान होने वाली है। Huawei Enjoy 70X के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Huawei Enjoy 70X का डिस्प्ले दमदार फीचर

इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के रूप में 6.7 इंच का बहुत ही बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें पैनल के रूप में अमोलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया है,यह उच्चतम क्वालिटी का पैनल है। स्क्रीनशॉट बॉडी रेशों 90.8 परसेंट कर दिया गया है। 1224*2700 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। 447ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है।

Huawei Enjoy 70X का दमदार प्लेटफॉर्म फीचर

Huawei Enjoy 70X में प्लेटफॉर्म पिक्चर के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है,जो है Harmony OS 4.2 । चिपसेट के रूप में बिल्कुल नया चिपसेट इस्तेमाल किया गया है जो है, Kirin 8000A इस प्रोसेसर की मदद से बहुत थी अच्छी स्पीड फोन में मिलने वाली है साथ में गेमिंग भी बहुत आसानी से कर पाएंगे। सीपीयू के रूप में हेक्सा कोर का इस्तेमाल किया गया है, जिसका प्राइमरी क्लॉक 2.19Ghz है और सेकेंडरी क्लॉक 1.84Ghz है। जीपीयू में mali G610 दिया गया है।

Huawei Enjoy 70X का कैमरा फीचर्स

Huawei Enjoy 70X में कैमरे के रूप में ड्यूल कैमरे का मुख्य कैमरा का सेटअप दिया गया है पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने वाला है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 4K और फुल एचडी का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग 4K और फुल एचडी का कर सकते हैं।

Huawei Enjoy 70X का बैटरी और फिंगरप्रिंट और कलर और कीमत

स्मार्टफोन को ब्लैक कलर और वाइट कलर और ब्लू कलर और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए सभी सिम सपोर्ट है। 6100Mah का बहुत ही बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है,जिसमें फास्ट चार्जर के रूप में 40 वाट का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन की कीमत ₹25000 है।

Read More:

Leave a Comment