Huawei Pure 70 Ultra Quick Review 2025| आईफोन को टक्कर देने मार्केट में उतर रहा है, हुआवेई का यह फोन जानिए खासियत और फीचर

Huawei Pure 70 Ultra Quick Review:हुआवे कंपनी बहुत सारे एडवांस लेवल के फीचर ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किए हैं उनमें से एक फोन Huawei Pure 70 Ultra है इसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाला हूं क्योंकि इस फोन की ग्लोबल मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है और इसमें एडवांस लेवल के फीचर दिए गए हैं और इस फोन को भारत में भी बहुत ही जल्दी लॉन्च किया जाएगा क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा पावरफुल कैमरा दिया गया है साथ में बहुत ही बड़ी बैटरी बैकअप दी गई है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जो फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज करता है और इसमें सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो इतना दमदार है कि आप कोई भी गेम खेलेंगे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली तो आइए डिटेल से रिव्यू जानते हैं।

Huawei Pure 70 Ultra की डिस्प्ले

Huawei Pure 70 Ultra में डिस्प्ले के रूप में 6.80 इंच का बहुत ही बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें पैनल के रूप में LTPO OLED का पैनल इस्तेमाल किया गया है और इसमें 1 बिलियन कलर कांबिनेशन दिया गया है साथ में एचडीआर भी सपोर्ट है डिस्प्ले में। रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है और 2500 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है जो बहुत ही अच्छा ब्राइटनेस प्रदान करने वाला है अगर आप धूप में भी फोन चलाते हैं फिर भी। 1260*2844 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है साथ में एक्सेप्ट रेशों 20.31:9 का दिया गया है और 430ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है।

Huawei Pure 70 Ultra
Huawei Pure 70 Ultra

Huawei Pure 70 Ultra की चिपसेट

Huawei Pure 70 Ultra में चिपसेट के रूप में kirin 9010 का (7nm) का लेटेस्ट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो की बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है किसी भी तरह का काम आप इस फोन पर कर सकते हैं यहां तक की गेमिंग भी बहुत आसानी से होगी। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में harmony Os 4.2 का इस्तेमाल किया गया है। सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें प्राइमरी क्लॉक 2.3Ghz का दिया गया है और सेकेंडरी क्लॉक 2.18Ghz का है।

Huawei Pure 70 Ultra की कैमरा

Huawei Pure 70 Ultra में कैमरे के रूप में तीन कमरे का सेटअप दिया गया है मुख्य कमरे में जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने वाला है और दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा और इसमें टेलीफोटो सेंसर इस्तेमाल किया गया है और 3.5 एक ऑप्टिकल जूमिंग दिया गया है और अल्ट्रावाइड एंगल के साथ में 40 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वीडियो ग्राफी करने के लिए 4K का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरे के रूप में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ में है और वीडियो शूटिंग करने के लिए 4K का सपोर्ट दिया गया है।

Huawei Pure 70 Ultra की बैटरी और डिजाइन और बिल्ड

बिल्ड क्वालिटी के रूप में फ्रंट में ग्लास इस्तेमाल किया गया है और पीछे की तरफ सिलिकॉन पॉलीमर इको लेदर का इस्तेमाल किया गया है और अल्युमिनियम का फ्रेम दिया गया है। Ip68 दस्त और वॉटर रेजिस्टेंट दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए 5200mah का बहुत ही बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें 100 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है और 80 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और 20 वाट का रिवर्स वायरलेस सपोर्ट है और 18 वाट का रिवर्स वायर चार्जिंग सिस्टम दिया गया।

Huawei Pure 70 Ultra की कीमत और सेंसर और भारत में कब लॉन्च होगा?

इस फोन को भारत में बहुत ही जल्दी लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है और 1 से 2 महीने के अंदर लॉन्च होगा। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की कीमत ग्लोबल स्तर पर अमेजॉन पर 1150 डॉलर है जो की बहुत ही ज्यादा है अब देखना है कि भारत में कितने में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम का सपोर्ट मिलेगा और 5G फोन होने वाला है।

Read More:

Leave a Comment