Keeway K300 SF: कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और इसकी कीमत ₹200000 से थोड़ी महंगी है और इस मोटरसाइकिल को बहुत खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है और मार्केट में इसको तीन कलर में अवेलेबल कराया गया है और मोटरसाइकिल में आपको 292 सीसी का पावरफुल रीजन देखने को मिलता है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और साथ में इसमें सबसे सेफ्टी लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और तीसरा टायर बहुत ही मोटा दिया गया है और मोटरसाइकिल में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर दिए गए हैं और भी जानकारी मोटरसाइकिल के बारे में आपको दी जाएगी।
बेहतरीन डिजाइन
यह एक खूबसूरत स्पोर्ट मोटरसाइकिल है जिसको बहुत ही अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है और 300 सीसी का इंजन बहुत ही अच्छे तरीके से सेटअप किया गया है और हेडलाइट बिल्कुल अलग तरीके का दिखता है और फ्रंट में बड़े फैलॉयड बिल दिए गए हैं और बहुत ही बड़ा डिस्क ब्रेक दिया गया है और साइलेंसर बहुत ही खूबसूरत तरीके से सेटअप किया गया है और इस मोटरसाइकिल में पेट्रोल टैंक बहुत ही मस्कुलर दिया गया है और साथ में किसी भी प्रकार के डिजाइन में कमी देखने को नहीं मिलती।

बेहतरीन पावर और बेहतरीन परफॉर्मेंस
मोटरसाइकिल में आपको सिंगल सिलेंडर का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में आता है और इसकी बैटरी मेंटेनेंस फ्री है और इंजन को लगातार ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और 292.4 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करता है। Maximum power 27.8 BHP, maximum torque 25 Newton metre, 1L petrol bike mileage 37 km का है।
बेहतरीन ब्रेक और सस्पेंशन
मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Front brake disc 292 mm और चार पिस्टन कैलीपर दिया गया है जिसकी मदद से बहुत ही सेफली ब्रेकिंग प्राप्त होगी। रियर ब्रेक डिस्क 220mm और एक पिस्टन कैलीपर और 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील रियर और 110 और 70 का फ्रंट टायर का 140 और 60 का रियल टायर दिया गया ट्यूबलेस टायर के साथ। Front suspension upside down forks, Rear suspension pre load adjustable Monoshock, मोटरसाइकिल में आपको वारंटी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
Keeway K300 SF का डाइमेंशन और डिजिटल फीचर
इस मोटरसाइकिल का वजन 151 किलोग्राम है और सीट हाइट 795 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 150 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर जिसमें बिल बेस 1360 मिली मीटरका है। Digital feature, speedometer digital or odometer digital or Fuel gauge digital, tachometer digital, और स्टैंड अलार्म और तेल इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और डिलाइट एलइडी वालों का मोटरसाइकिल ऑन रोड कीमत लगभग 2 लाख 10000 रुपए के आसपास है।
FAQs
Keeway K300 SF की ऑन रोड कीमत कितनी है?
मोटरसाइकिल की भारत में कीमत 220000 रुपए से थोड़ी बहुत कम हो सकती है।
Keeway K300 SF को क्या खरीदना चाहिए?
हां यह एक खूबसूरत मोटरसाइकिल है इसकी कीमत ₹200000 से बस थोड़ी ज्यादा है।
Keeway K300 SF में क्या फैमिली बैठ सकती है?
बिल्कुल नहीं यह एक स्पोर्ट मोटरसाइकिल है फैमिली नहीं बैठ सकती।
Read More:





