Keeway Vieste 300 का Honest रिव्यू – क्या ये स्कूटर पैसा वसूल है?

Published On: May 25, 2025
Follow Us
Keeway Vieste 300

Keeway Vieste 300: इस कंपनी ने दो स्कूटर बहुत महंगे कीमत में लॉन्च किए गए हैं और इन स्कूटर की मार्केट में बहुत अच्छी खासी बिक्री होती है क्योंकि 300 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में आता है और स्कूटर की कीमत ₹400000 से ज्यादा है अगर आप स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें क्योंकि इसके कीमत में मार्केट में बहुत अच्छे-अच्छे और सस्ते स्कूटर अवेलेबल हैं।

पावरफुल डिजाइन और कंपैक्ट इंजन

स्कूटर को बहुत खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें आपको 278.2 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आता है। Cooling system liquid Cooled का दिया गया है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर से ज्यादा है और 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसकी मदद से लंबा सफर कर पाएंगे और 2.4 लीटर का रिजर्व फ्यूल दिया गया है। डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी में किसी भी प्रकार के फीचर की कमी देखने को नहीं मिलती इसमें आपको कार्बन फाइबर का इस्तेमाल होते हुए देखने को मिलता है और साथ में बैट्री मेंटिनेस फ्री दी गई है।

Keeway Vieste 300
Keeway Vieste 300

ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो सबसे सेफ्टी ब्रेक है और फ्रंट में दो पिस्टन कैलीपर और रियल में दो पिस्टन कैलीपर दिया गया है और 13 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और 13 इंच का एलॉय व्हील रियर में दिया गया है। फ्रंट टायर 110 और 70 का दिया गया है। रियल टायर 130*70 का दिया गया है जो ट्यूबलेस टायर के साथ में आता है और फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन हाइड्रोलिक का दिया गयाहै।

Keeway Vieste 300 डाइमेंशन

Keeway Vieste 300 का वजन 147 किलोग्राम है और सीट हाइट 770 और ग्राउंड क्लीयरेंस 135 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.4 लीटर और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और अनलिमिटेड किलोमीटर चला सकते हैं।

Keeway Vieste 300 का डिजिटल फीचर और कीमत

Keeway Vieste 300 में डिजिटल फीचर में instrument cluster semi digital, speedometer analogue, odometer digital, trip meter digital, fuel indicator yes और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और बैक और टेल लाइट भी एलईडी बल्ब का दिया गया है और मोटरसाइकिल कौन रोड कीमत ₹4 लाख रुपए है।

FAQs

Keeway Vieste 300 की ऑन रोड कीमत कितनी है?
लगभग ₹400000 ऑन रोड कीमत है।

Keeway Vieste 300 को क्या खरीदना चाहिए।
बिल्कुल नहीं क्योंकि बहुत महंगा स्कूटर है जिसमें कुछ भी डिजिटल फीचर खास नहीं दिया गया है।

Keeway Vieste 300 का 300 सीसी की इंजन किस तरह परफॉर्मेंस करता है।
300 सीसी के इंजन बेहतरीन तरीके से परफॉर्मेंस जरूर करता है।

Read More:

Hero Hunk 150R Review: सस्ती मिल रही है 150cc की बाइक शानदार फीचर के साथ

Bajaj Avenger 400 Review: पूरे मार्केट में उतरी बजाज की यह पावरफुल बाइक सभी कंपनियों की बोलती बंद

Maruti Hustler Upcoming SUV Review: 2025 में लॉन्च होगी यह प्रीमियम कार 30kmpl का माइलेज मिलेगा

Hero Xtreme 160R Review: अपाचे को टक्कर देती है यह बाइक जानिए डिटेल्स रिव्यू

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment