Maruti Celerio Features: मारुति की सबसे फेमस फोर व्हीलर में से एक मारूति सेलेरियो है। इसमें आपको कंपैक्ट डिजाइन देखने को मिलता है जो बहुत खूबसूरत तरीके से किया गया है। 998 cc का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है,जिसमें तीन सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया जो बहुत ही अच्छा पावर और टॉर्च जनरेट करता है। फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलने वाला है और यह बहुत ही अच्छा माइलेज निकाल कर देता है। अगर इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल्स रिव्यू जरुर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाए। तो आइए इंजन और परफॉर्मेंस और इंटीरियर और कैपेसिटी और सेफ्टी फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

Maruti Celerio की एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन फीचर विशेषता
एंटरटेनमेंट फीचर में रेडियो दिया गया है। 1 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है, जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्टेड है। चार स्पीकर दिए गए हैं जिसमें दो स्पीकर फ्रंट में और दो स्पीकर रियल में दिए गए हैं। एंटरटेनमेंट फीचर के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दी गई है जो की अच्छी बात नहीं है। मारुति सिलेरियो खरीदने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा देना पड़ेगा इस कीमत पर आपको बाकी और ऑप्शन भी अवेलेबल है।
Maruti Celerio की सेफ्टी फीचर
Maruti Celerio में सेफ्टी फीचर के रूप में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं। डुएल एयरबैग मिलने वाला है, जिसमें ड्राइवर साइड और पैसेंजर साइड एयरबैग दिए गए हैं। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जो की सबसे खास फीचर होने वाला है। सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक और अंतिम थीफ अलार्म और दे और नाइट रियर व्यू मिरर और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सीट बेल्ट वार्निंग और डोर अजर वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और अंतिम थीफ डिवाइस और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और हिल एसिस्ट और इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर हैं।
Maruti Celerio की इंटीरियर और एक्सटीरियर
इंटीरियर फीचर में टेकोमीटर और ग्लोब बॉक्स और को ड्राइवर वैनिटी मिरर और फ्रंट केबिन लैंप और सीट बैक पॉकेट और फ्रंट और रियल में हेड्रेस्ट दिए गए हैं। एक्सटीरियर फीचर में एडजेस्टवाल हेडलैंप और रियर विंडो वाइपर रियल विंडो वॉशर और रियर विंडो डिफॉगर जैसे फीचर प्रोवाइड किए गए हैं। एलॉय व्हील मिलने वाले हैं। आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर के साथ में दिए गए हैं। फोग लाइट फ्रंट में और मैनुअल बूट ओपनिंग कर सकते हैं। आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) जिससे आप इलेक्ट्रॉनिक से फोल्ड और ओपन कर सकते हैं। टायर का साइज 175/60 का है और 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं,ट्यूबलेस रेडियल टायर के साथ।
Maruti Celerio की इंजन और ट्रांसमिशन और फ्यूल और परफॉर्मेंस
इंजन के रूप में K10C टाइप इंजन दिया गया है। 998 सीसी का पावरफुल इंजन मिलने वाला है और यह मैक्सिमम पावर 66.7bhp का जेनरेट 5500 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 89NM का 3500 आरपीएम तक। तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है जो ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में आता है। 1 लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने वाली है और 32 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है।
Maruti Celerio की सस्पेंशन और स्टीयरिंग और ब्रेक और डाइमेंशन और कैपेसिटी
फ्रंट सस्पेंशन बहुत ही अच्छी क्वालिटी का मैकफर्सन Struf का दिया गया है। रियल सस्पेंशन में Twist Beam कार सस्पेंशन दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेरिंग दिया गया है। ब्रेकिंग में फ्रंट वेंटीलेटर डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। रियल ब्रेक में ड्रम का इस्तेमाल किया गया है। 15 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में दिए गए हैं और 15 इंच के एलॉय व्हील रियर में भी दिए गए।
Maruti Celerio की डाइमेंशन और कीमत और कंफर्ट फीचर
कंफर्ट फीचर के रूप में पावर स्टीयरिंग मिलने वाली है। एयर कंडीशनर और हीटर और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और एसेसरी पावर आउटलेट और फोल्ड कर सकते है, रियल सेट को। की लेस एंट्री और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन और वॉइस कमांड और आइडियल स्टार्ट और स्टॉप बटन दिए गए हैं। लेंथ 3695mm और विथ 1655mm और हाइट 1555mm और बूट स्पेस 313 लीटर दिया गया है। फाइट सीटिंग कैपेसिटी है। व्हीलबेस 2435mm है और कर्ब वेट 825 किलोग्राम है। शुरुआती कीमत 5.37 लाख से 7.04 लाख तक है। इसकी कीमत डिजाइन और साइज के हिसाब से बहुत ही ज्यादा है इसके बजाय आप किसी और कंपनी का देख सकते हैं जिसकी कीमत कम हो और फीचर भी ज्यादा हो।
Read More:
- New Maruti Celerio Review: बिल्कुल खतरनाक लुक के साथ में लॉन्च हुई सेलेरियो की नई मॉडल
- Maruti Eeco Features: खरीदने से पहले जरूर पढ़ें वरना आपका पैसा डूब जाएगा
- Maruti Fronx 2025 Review: डिटेल रिव्यू और कीमत
- Maruti Swift Features: मारुति की स्विफ्ट की इंजन और इंटीरियर और एक्सटीरियर और सेफ्टी के बारे में डिटेल्स रिव्यू
- Tata Punch Car Review: स्विफ्ट का पत्ता साफ किया टाटा पांच ने जानिए खासियत और फीचर
- Maruti Jimny Review: महिंद्रा थार का पूरी तरह से पत्ता साफ किया जानिए खासियत और कीमत
- Maruti Hustler Upcoming SUV Review: 2025 में लॉन्च होगी यह प्रीमियम कार 30kmpl का माइलेज मिलेगा