Maruti Jimny Review 2025: मारुति कंपनी के द्वारा बहुत सारे फोर व्हीलर इंडिया के मार्केट में निकाले गए हैं और इनकी बिक्री बहुत ही ज्यादा पूरे भारत में होती है। अगर आप महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में से कोई एक खरीदना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किसको खरीदें ।तो आपको मारुति जिम्नी के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इसकी कीमत महिंद्रा थार के मुकाबले कम है और फीचर भी बहुत ही अच्छे दिए गए हैं। महिंद्रा थार पूरे ग्लोबल मार्केट में अपना जलवा बरकरार रखी है और बहुत ही तेजी से उनकी बिक्री हो रही है लेकिन मारुति जिम्नी भी पूरे मार्केट में पकड़ बना रही है अपने खूबसूरत डिजाइन और पावरफुल इंजन की वजह से। आइए खासियत और कीमत और फीचर जानते है।

Maruti Jimny की इंजन
Maruti Jimny में इंजन टाइप K158 दिया गया है। 1462cc का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 103bhp का जनरेट करता है,6000 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 134.2 और rpm 4000 तक जाता है। चार सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फ्यूल सप्लाई सिस्टम मल्टी पॉइंट इंजेक्शन दिया गया है। ऑटोमेटिक और फॉर स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स में लॉन्च किया गया है।
Maruti Jimny की फ्यूल और परफॉर्मेंस
पेट्रोल से चलने वाली है और 1 लीटर पेट्रोल में 16.39 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है। 40 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। टॉप स्पीड 155 किलोमीटर तक पहुंच सकती है यह कंपनी के द्वारा क्लेम किया गया है,लेकिन इससे भी ज्यादा भाग सकती है।
Maruti Jimny की सस्पेंशन और स्टीयरिंग और ब्रेक
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में फ्रंट में डिस दिया गया है और रियल में ड्रम ब्रेकिंग दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन मल्टी लिंक सस्पेंशन दिया गया है और रियर सस्पेंशन भी मल्टी लिंक सस्पेंशन है।इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग दिया गया है जिसका टर्न रेडियस 5.7 मीटर है। 15 इंच के एलॉय व्हील आगे साइड दिए गए हैं और पीछे साइड भी 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।
Maruti Jimny की सेफ्टी और एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट फीचर में रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 9 इंच का टच स्क्रीन और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दिए गए हैं। चार स्पीकर दिए गए हैं फ्रंट और रियर में और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। सेफ्टी फीचर के रूप में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ब्रेक असिस्ट और सेंट्रल लॉकिंग और 6 एयर बैग और ड्राइवर साइड एयरबैग और पैसेंजर साइड एयरबैग और साइड एयर बैग दिए गए हैं। डे नाइट रियर व्यू मिरर और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन और सीट बेल्ट वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रीयर कैमरा और एंटी पिच पावर विंडो दिया गया है। स्पीड अलर्ट और चाइल्ड सेट माउंट और हिल एसिस्ट और इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फीचर दिए गए हैं।
Maruti Jimny की डाइमेंशन और कैपेसिटी और कंफर्ट
कंफर्ट फीचर के रूप में पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनर और एडजेस्टेबल स्टेरिंग और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर आउटलेट और रियल रीडिंग लैंप और रियर सीट हेड्रेस्ट और एडजेस्टेबल हेड्रेस्ट और पार्किंग सेंसर और एक्रॉस कंट्रोल और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन और आइडियल स्टार्ट और स्टॉप बटन और बहुत सारे कंफर्ट फीचर है।लेंथ 3985mm और विथ 1645mm और हाइट 1720mm और बूट स्पेस 211 लीटर और सीटिंग कैपेसिटी 4 पर्सन और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm और व्हीलबेस 2590mm और कर्ब वेट 1205किलोग्राम है।
Maruti Jimny की इंटीरियर और एक्सटीरियर और कीमत
इंटीरियर फीचर में टेकोमीटर और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ग्लोब बॉक्स और डिजिटल क्लस्टर दिए गए है। एक्सटीरियर फीचर में एडजेस्टेबल हेडलैंप और हेड लैंप वॉशर और रियर व्यू वाइपर और रियर विंडो वॉशर और रियर विंडो डिफॉगर और एलॉय व्हील और एंटीना और ऑटोमैटिक हेडलैंप और बूट ओपनिंग मैन्युअल और 190/80 के टायर दिए गए हैं रेडियल ट्यूबलेस के। शुरुआती कीमत 12.74 लाख से 14.95 लाख तक है।
Read More:
- Royal Enfield Continental GT 650 Review: रॉयल एनफील्ड ने निकाला 648 सीसी का पावरफुल क्लासिक मोटरसाइकिल जानिए कीमत और रिव्यू
- Bajaj Pulser N160 Bike Details Review: खरीदने से पहले जरूर पढ़ें खासियत और कीमत बजाज की सबसे फेमस मोटरसाइकिल की
- Maruti Swift Features: मारुति की स्विफ्ट की इंजन और इंटीरियर और एक्सटीरियर और सेफ्टी के बारे में डिटेल्स रिव्यू