Maruti Swift: मारुति कंपनी भारतीय बाजार में पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाकर रखी है क्योंकि इनके द्वारा सबसे ज्यादा डिजायर और स्विफ्ट को बेचा जाता है। स्विफ्ट बहुत ही अच्छा माइलेज प्रदान करती है साथ में इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करता है आपको पावर की एक भी कमी महसूस नहीं होने देता और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है आप इसका को मॉडल खरीद सकते हैं जो ₹500000 तक में आ जाएगी।Maruti Swift के सारे फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की फ्यूल और परफॉर्मेंस और सस्पेंशन और ब्रेकिंग और इंजन और कितना ऑन रोड कीमत आपको देना पड़ेगा।

Maruti Swift की इंजन और ट्रांसमिशन
Maruti Swift में 1197 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। जो अधिकतम पावर 80.46bhp का जनरेट करने वाला है और आरपीएम मीटर 5700 तक जाता है और अधिकतम टॉर्क 111.7nm का जनरेट करता है जिसमें आरपीएम मीटर 4300 तक पहुंच जाता है। स्विफ्ट में तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं साथ में यह ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी आता है आपके ऊपर डिपेंड है आप कौन सा वेरिएंट लेना चाहते हैं। स्विफ्ट में पावर की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने वाली बहुत ही अच्छा टॉर्क प्रोड्यूस करती है यह फोर व्हीलर और इंजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है।
Maruti Swift की फ्यूल और माइलेज और सस्पेंशन और स्टीयरिंग और ब्रेकिंग
यह एक पेट्रोल फोर व्हीलर है जो 25.75 का माइलेज प्रदान करती है और 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन Struf सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और रियल सस्पेंशन ट्विस्ट Beam का दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी गई है और जिसका टर्न रेडियस 4.8 मीटर है और फ्रंट ब्रेक वेंटिलेटेड डिस्क का इस्तेमाल किया गया है और रियल ब्रेक में ड्रम दिया गया है। 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं फ्रंट की तरफ और रियल की तरफ भी 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए।
Maruti Swift की डाइमेंशन और कंफर्ट और इंटीरियर
Maruti Swift में बूट स्पेस 265 लीटर का दिया गया है और 5 मेंबर बैठ सकते हैं और ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm दिया गया है और व्हीलबेस 2450mm है और स्विफ्ट का वजन 925 किलोग्राम है और 5 डार दिए गए हैं और लेंथ 3860mm है और विथ 1735mm है। पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनर और हीटर और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ट्रक लाइट और वैनिटी मिरर और रियल रीडिंग लैंप और रियर एक इवेंट और क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर और रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग और key लेसएंट्री और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन और वॉइस कमांड जैसे फीचर दिए गए हैं। इंटीरियर के रूप में टेकोमीटर और लीटर रैपर स्टीयरिंग व्हील और ग्लोब बॉक्स और डिजिटल क्लस्टर दिए गए हैं।
Maruti Swift की सेफ्टी और कीमत
Maruti Swift में सेफ्टी के रूप में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और सेंटर लॉकिंग दिया गया है और अंतिम थी फिलहाल में और सिक्स एयर बैग दिए गए हैं और वायरलेस फोन चार्जिंग और 9 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है एंड्राइड ऑटो का और स्विफ्ट की कीमत 6.49लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरियंट की कीमत इस शोरूम 9.60 लाख रुपए होती है।
Read More: