One Plus 13R Features: 50 हजार में सबसे अच्छा स्मार्टफोन का डिटेल रिव्यू

One Plus 13R Features: वनप्लस का सबसे ज्यादा फेमस स्मार्टफोन में से एक है,जिसकी कीमत ₹50000 के अंदर है। अगर आप एक अच्छा सा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट ₹50000 है तो आपके लिए फोन बहुत ही अच्छा चॉइस बन सकता है। इस स्मार्टफोन में बहुत ही अच्छी क्वालिटी का ट्रिपल मुख्य कैमरा दिया गया है,साथ में फ्रंट कैमरा भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है। आप सभी को मालूम होगा कि वनप्लस के स्मार्टफोन कैमरे के मामले में बहुत ही एडवांस होते हैं। इस फोन में बहुत ही बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसकी मदद से आप अगर गेमिंग भी करते हैं तो लगातार 10 से 12 घंटे तक गेम खेल सकते हैं। इस फोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

One Plus 13R
One Plus 13R

One Plus 13R का जनरल फीचर और परफॉर्मेंस

जनरल फीचर में इस स्मार्टफोन को 13 जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 15 दिया गया है। कस्टम यूआई में Oxygen Os है। 4 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिलने वाला है। 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। परफॉर्मेंस में चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 gen 3 दिया गया है। सीपीयू में ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 3.3Ghz और सेकेंडरी क्लॉक 3.2 Ghz है। आर्किटेक्चर 64 बीट पर हुआ है और फेब्रिकेशन 4nm पर। ग्राफिक में एंड्रिनो 750 है। 12 जीबी रैम और 16GB रैम वेरिएंट तक मार्केट में लॉन्च किया गया है। रैम टाइप LPDDR5X है।

One Plus 13R की डिस्प्ले

One Plus 13R में डिस्प्ले फीचर में LTPO का अमोलेड पैनल दिया गया है। 6.78 इंच का जो सेंटीमीटर में 17.22 सेंटीमीटर होता है,बहुत ही बड़ी डिस्प्ले दी गई है। फुल एचडी प्लस का 1264*2780 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।4500 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस जो बहुत ही अच्छा ब्राइटनेस प्रदान करता है। रिफ्रेश रेट के रूप में 120Hz है और एक्सेप्ट रेशों 19.8:9 का है। 450ppi का पिक्सल डेंसिटी है। स्क्रीन से बॉडी रेशों 90.55% है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है और यह फोन बेजल लेस पंच होल डिस्पले के साथ आता है। एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट डिस्प्ले में दिया गया है।

One Plus 13R का कैमरा

One Plus 13R में कैमरे में ट्रिपल कैमरा का मुख्य कैमरे में सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस के साथ। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस के साथ।OIS टेक्नोलॉजी का कैमरा है। डिजिटल जूम और ऑटो फ्लैश और कस्टम वाटर मार्क और फेस डिटेक्शन और एचडीआर फीचर और माइक्रो मोड जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं। वीडियो शूटिंग करने के लिए ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोशन फीचर दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग 4K और फुल एचडी और एचडी का कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी और एचडी का सपोर्ट है।

One Plus 13R की नेटवर्क और सेंसर

नेटवर्क कनेक्टिविटी के रूप में यह डुअल नैनो सिम के साथ में आता है। 5G और 4G और 3G और 2G सपोर्टेड है। ब्लूटूथ वर्जन v5.4 है। इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास जैसे सेंसर फीचर दिए गए हैं।

One Plus 13R की बैटरी और डिजाइन और कीमत

डिजाइन में फोन की हाइट 161.7mm और विथ 75.8mm और थिकनेस 8.0mm और मोबाइल का वजन 206 ग्राम है। Ip65 का प्रोटेक्शन दिया गया है डस्ट प्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है।6000mah का बहुत ही बड़ा बैटरी दिया गया है जिसमें फास्ट चार्जर ग्रुप में 80 वाट का इस्तेमाल हुआ है। फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में 47 मिनट का समय लगता है। लगातार फोन को इस्तेमाल करते हैं तो 15 घंटे तक बैकअप दे सकती है। इसकी कीमत 42998 रुपए है।

Read More:

Leave a Comment