Oppo Reno 11 pro Review: इस स्मार्टफोन के आगे नथिंग का फोन भी फेल

Oppo Reno 11 pro: 2024 में ओप्पो कंपनी के द्वारा बहुत सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए उनमें से एक स्मार्टफोन यह है जिसमें बहुत ही एडवांस लेवल का फीचर दिया गया है अगर आप 2025 में एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि नथिंग का फोन ले या फिर ओप्पो का तो आपको यह बताना चाहूंगा कि इस स्मार्टफोन का फीचर बहुत ही हाईटेक टेक्नोलॉजी का दिया गया है जैसे की सुपर अमोलेड का डिस्प्ले और ट्रिपल रेयर कैमरे का सेटअप और आप सभी को तो यह मालूम है कि ओप्पो का कैमरा हमेशा से ही कैमरा के लिए जाना जाता है तो आइए खासियत और कीमत जानते है।

Oppo Reno 11 pro
Oppo Reno 11 pro

Oppo Reno 11 pro की कैमरा

कैमरा के रूप में मुख्य कमरे में ट्रिपल रेयर कैमरे का सेटअप है प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और एलईडी फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा दिया गया है वीडियो ग्राफी करते हैं तो 4K और फुल एचडी और 720 का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जिसमें पैनोरमा और एचडीआर वीडियो ग्राफी करने के लिए फुल एचडी और 4K का सपोर्ट है।

Oppo Reno 11 pro की डिस्प्ले और बैटरी

6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सुपर अमोलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया है और 1080*2412 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और 120Hz का रिफ्रेश रेट है और HDR10+ और 950 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 89.8% का है और 394 ppi का डेंसिटी दिया गया है और आही ग्लास प्रोटेक्शन है। 4600 mah का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें 80 वाट का फास्ट चार्जर है जो फोन को 10 मिनट में 45% चारज करता है।

Oppo Reno 11 pro की चिपसेट और कीमत

Oppo Reno 11 pro में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 दिया गया है और कलर ओएस 14 है और चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है अगर गेमिंग करेंगे तो पूरी तरह से मदद मिलेगी और सीपीयू ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 3.1Ghz और सेकेंडरी क्लॉक 3.0Ghz का है। इस स्मार्टफोन को पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत अमेजॉन में 12जीबी/256जीबी वेरिएंट का प्राइस लगभग 27 हजार है।

Read More:

Leave a Comment