Pure EV EPluto 7G Electric Scooter Review: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही अच्छा मार्केट में अपना नाम धीरे-धीरे बन रहा है क्योंकि इनके द्वारा बहुत ही खूबसूरत डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर निकल गया है,जो मार्केट में बहुत ही ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है। Pure EV EPluto 7G के द्वारा पूरी तरह से कोशिश की जा रही है कि मार्केट में सबसे ज्यादा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच लेकिन ओला कंपनी इनसे बहुत ही आगे चल रही है क्योंकि उनका खास फीचर है सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करना जो इस स्कूटर में आपको नहीं मिलेगा लेकिन इसकी कीमत बहुत ही काम है और कीमत के हिसाब से बहुत ही अच्छा रेंज मिल रहा है अगर इसको खरीदने वाले हैं तो उससे पहले रिव्यू जरूर पढ़ें।

Pure EV EPluto 7G का डिजिटल फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल फीचर इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और रिग्रेट ब्रेकिंग दिया गया है और अंतिम थीफ सिस्टम भी मिलने वाला है और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है। हजार्ड वार्निंग लाइट दिया गया है और एक ट्रिक मीटर डिजिटल दिया गया है और फ्रंट स्टोरेज बॉक्स मिलने वाला है और अंडर सीट स्टोरेज मिलने वाला है। मोबाइल कनेक्टिविटी दी गई है साथ में लाइव चार्जिंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और हेडलाइट एलइडी का मिलने वाला है और ब्रेक टेल लाइट एलईडी और स्टैंडर्ड सिग्नल एलइडी दिए गए है। रिवर्स मोड मिलने वाला है और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन दिया गया है और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है और सभी प्रकार के डिजिटल फीचर है।
Pure EV EPluto 7G की पावर और परफॉर्मेंस
Pure EV EPluto 7G में पावर के रूप में 1.2 रेटेड पावर दिया गया है जिसमें 101 किलोमीटर का रेंज दिया गया है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड 47 किलोमीटर तक पहुंच सकता है। 4 घंटे का समय लगने वाला है चार्ज होने में और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है और 1.8 किलोवाट का बैट्री कैपेसिटी दिया गया है और बैटरी पोर्टेबल है। Ip65 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Pure EV EPluto 7G की ब्रेक और व्हील्स
Pure EV EPluto 7G ब्रेकिंग सिस्टम के लिए CBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 180mm दिया गया है और इसमें दो पिस्टन कैलिपर का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की ब्रेकिंग में ड्रम इस्तेमाल किया गया है जिसकी साइज 130mm है। 10 इंच के एलॉय व्हील आगे की तरफ दिए गए हैं और पीछे की तरफ भी 10 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और ट्यूबलेस टायर इस्तेमाल किया जाए।
Pure EV EPluto 7G की सस्पेंशन वारंटी और कीमत
वारंटी के रूप में 3 साल तक बैटरी की वारंटी मिलने वाली है और 40000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और मोटर की वारंटी 1 साल तक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का दिया गया है और रियल सस्पेंशन ट्विन शॉक अब्जॉर्बर का है। इसकी कीमत ऑन रोड भारत में ₹100000 है।
Read More: