Royal Enfield Continental GT 650 Review: रॉयल एनफील्ड ने निकाला 648 सीसी का पावरफुल क्लासिक मोटरसाइकिल जानिए कीमत और रिव्यू

Royal Enfield Continental GT 650 Review: रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्केट में एक ऐसी मोटरसाइकिल कंपनी है जो सभी की मनपसंद है क्योंकि इसे लोग दिखावे के लिए खरीदना पसंद करते हैं और सब इसको बुलेट के नाम से जानते हैं और जो राइडिंग के शौकीन है और रॉयल एनफील्ड की पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं जो एक जगह से दूसरे जगह जाना घूमने के लिए मोटरसाइकिल से जाना पसंद करते हैं उनके लिए Royal Enfield Continental GT 650 बहुत अच्छी होने वाली है क्योंकि इस मोटरसाइकिल में एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो लंबे सफर के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है तो आइए खासियत और कीमत और डिटेल से फीचर जानते हैं।

Royal Enfield Continental GT 650
Royal Enfield Continental GT 650

Royal Enfield Continental GT 650 की इंजन

रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल में 648 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 47Bhp का जनरेट करता है 7250 आरपीएम तक और मैक्सिमम टॉर्क यह मोटरसाइकिल 52Nm का जनरेट करती है 5250 आरपीएम तक और इस मोटरसाइकिल की माइलेज लगभग 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 25 किलोमीटर की होगी क्योंकि यह एक पावरफुल इंजन के साथ में आती है। टॉप स्पीड 170 किलोमीटर की होने वाली है जिसमें फिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं और दो सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें एयर और ऑयल कोल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है इंजन को ठंडा रखने के लिए और 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.5 लीटर का रहता है।

Royal Enfield Continental GT 650 की ब्रेकिंग और सस्पेंशन

इस मोटरसाइकिल का फ्रंट सस्पेंशन 41mm का Dia Front Fork का दिया गया है जिसमें रियर सस्पेंशन ट्विन Coil Over Shocks 88mm का सस्पेंशन दिया गया है और डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 320mm है और दो पिस्टन कैलिबर इस्तेमाल हुआ है और रियर डिस्क ब्रेक का साइज 240mm है और सिंगल पिस्टन कैलिबर इस्तेमाल हुआ है जिसमें 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और फ्रंट टायर 110/90 के है और रियर टायर 130/70 के है और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं।

Royal Enfield Continental GT 650 की डाइमेंशन और कीमत

कर्ब वेट 211 किलोग्राम है और सीट हाइट 804mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 174mm और लेंथ 2119mm और विथ 833mm और बाइक की हाइट 1067mm और व्हीलबेस 1398mm है और 3 साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है 3 साल के अंदर अगर आप 40000 से ज्यादा चला लेते हैं तो आपकी वारंटी खत्म हो जाएगी और इस मोटरसाइकिल की कीमत एक्स शोरूम 3.19 लाख से शुरू हो रही है टॉप वैरियंट की कीमत 3.45 लाख एक्स शोरूम होगी ऑन रोड कीमत नजदीकी डीलरशिप में जाकर पता करें।

Read More:

Leave a Comment