Royal Enfield Hunter 350 Bike Review: भारत की सबसे सस्ती 350 क्लासिक मोटरसाइकिल

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड के द्वारा बहुत सारे क्लासिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च किए गए है उनके से यह एक मोटरसाइकिल है जो 350 सीसी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल में से एक और उसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया गया है और सभी प्रकार के फीचर दिए गए हैं खासतौर पर या मोटरसाइकिल 130 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक भाग और मैक्सिमम पावर या मोटरसाइकिल 20bhp का जनरेट कर देती है तो आइए खासियत और कीमत जानते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 की इंजन

Royal Enfield Hunter 350 में 349.34cc का पावर फुल इंजन दिया गया है और जो मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है 20.2bhp का 6100 rpm तक और मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता हैं 27Nm का 4000 Rpm तक और यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 36 किलोमीटर का माइलेज देती है। एक बार फ्यूल फुल करा लेगे तो 450किलोमीटर तक चलेगी और टॉप स्पीड 130 किलोमीटर तक का सकती हैं और 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं और 1 सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें एयर और ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है इंजन को ठंडा करने के लिए। 12 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.6 लीटर का है।

Royal Enfield Hunter 350 की सस्पेंशन

बाइक में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क है और रियर सस्पेंशन ट्विन ट्यूब इमेल्शन शॉक अब्जॉर्बर है । ब्रेकिंग के रूप में सिंगल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क साइज 300mm है और 2 पिस्टन कैलीपर है और रियर ब्रेक ड्रम साइज 153mm है और 17 इंच के बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं दोनों साइड और फ्रंट टायर 100/80 के है और रियर टायर 120/80 के है और ट्यूब वाले टायर इस्तेमाल किए गए हैं।

Royal Enfield Hunter 350 की डाइमेंशन

Royal Enfield Hunter 350 का वजन 177 किलोग्राम है और सीट हाइट 800mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm दिया गया है और लेंथ 2055mm है और विथ 800mm और बाइक की हाइट 1055mm और व्हीलबेस 1370mm है और Royal Enfield Hunter 350 की कीमत 1.50 लाख से शुरू हो रही है और टॉप वैरियंट की 1.75 लाख तक है और इसकी ऑन रोड कीमत अलग होगी।

Read More:

Leave a Comment