Samsung Galaxy A14 5G Review: अगर आप 2025 में एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट ₹11000 है तो आपके लिए Samsung Galaxy A14 5G एक बहुत ही अच्छा चॉइस बन सकता है। इसमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है, साथ में सभी प्रकार के प्लेटफार्म फीचर्स जैसे कि ऑपरेटिंग सिस्टम और चिपसेट और जीपीयू और सीपीयू बहुत ही अच्छे दिए गए हैं। कैमरा क्वालिटी सैमसंग के इस फोन में बहुत ही अच्छा मिलने वाला है, और इस बजट सेगमेंट के हिसाब से इससे अच्छा कैमरा नहीं मिलेगा और फ्रंट कैमरा भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है। बड़ी बैटरी बैकअप दी गई है साथ में फास्ट चार्जर आइए विस्तार पूर्वक रिव्यू जानते है।

Samsung Galaxy A14 5G की कैमरा
Samsung Galaxy A14 5G में कैमरे के रूप में मुख्य कैमरा ट्रिपल रियल कैमरे का सेट अप के साथ में आता है। जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, वाइड लेंस के साथ में। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है,माइक्रो लेंस के साथ में। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसमें डेप्थ लेंस दिया गया है। कैमरा फीचर में एलईडी फ्लैश और पैनोरमा और एचडीआर दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग केवल फुल एचडी का है, लेकिन बजट सेगमेंट की हिसाब से अच्छा है। फ्रंट कैमरे में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A14 5G की डिस्प्ले
स्मार्टफोन में डिस्प्ले के रूप में PLS LCD पैनल का डिस्प्ले दिया गया है। 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है,अच्छी क्वालिटी का। स्क्रीन से बॉडी रेशों 80.2% का दिया गया है और फुल एचडी प्लस का 1080*2408 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। 400ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। डिस्प्ले में सभी प्रकार के फीचर बहुत ही अच्छे दिए गए हैं।
Samsung Galaxy A14 5G की प्लेटफॉर्म परफॉर्मेंस फीचर्स
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 13 दिया गया है और जिसे एंड्रॉयड 14 में अपग्रेड किया जाएगा साथ में यूआई में One UI Core 6 दिया गया है। चिपसेट के रूप में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 का प्रोसेसर दिया गया है जो अच्छा परफॉर्मेंस करता है। सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर है, जिसका प्राइमरी क्लॉक 2.2Ghz का है और सेकेंडरी क्लॉक 2.0Ghz का है।जीपीयू में Mali-G68 Mp2 है।
Samsung Galaxy A14 5G की मेमोरी
मेमोरी फीचर के रूप में 4GBRAM/64GBROM और 4GBRAM/125GBROM और 6GBRAM/128GBROM और 8GBRAM/128GBROM इतने सारे वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए हैं, आप अपने बजट के हिसाब से किसी को भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A14 5G की बैटरी और कीमत और कलर
Samsung Galaxy A14 5G में बैटरी के रूप में 5000mah का बहुत ही बड़ा बैटरी दिया गया जिसमें 15 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है,जो फोन को 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देगा। इस फोन को ब्लैक और लाइट ग्रीन और डार्क रेड और सिल्वर कलर में लॉन्च कियागया था। इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अमेजॉन पर 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 10900 रूपये है। उसके फीचर के हिसाब से इतना कीमत ज्यादा नहीं है क्योंकि इसमें कैमरा क्वालिटी बहुत ही हाई लेवल का दिया गया है और साथ में सभी प्रकार के फीचर अच्छे हैं।
Read More:
- Redmi Note 14 Pro Review: 50Mp कैमरे के साथ लांच हुआ यह धांसू स्मार्टफोन
- IQOO 13 Review: वीवो के द्वारा निकाले गए इस स्मार्टफोन के आगे सभी गेमिंग स्माटफोन फेल
- Vivo T2 Pro Review: सभी कंपनी के गेमिंग स्माटफोन को टक्कर देने आया वीवो का स्मार्टफोन
- Infinix Zero 40 Review And Price: फोन खरीदने से पहले डिटेल रिव्यू जरूर पढ़ें की पैसा बर्बाद हो जाए