Samsung Galaxy M34 5G Review 2025: खरीदे सैमसंग की 6000mah का 5G स्मार्टफोन जो देगा 2 दिन का बैटरी बैकअप

Samsung Galaxy M34 5G Review: सैमसंग कंपनी के द्वारा दिन प्रतिदिन बहुत ही सारे एडवांस लेवल के 5G फोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें सभी प्रकार की टेक्नोलॉजी दी गई है खास तौर पर सैमसंग द्वारा सभी फोन में सुपर अमोलेड का डिस्प्ले इस्तेमाल किया जा रहा है यह एक ऐसी क्वालिटी का डिस्प्ले होता है जो आंख को प्रोटेक्शन देता है साथ में अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले विजन प्रदान करता है आइए सैमसंग के द्वारा लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M34 5G के फीचर के बारे में जानते हैं और इसके एडवांस फीचर भी।

Samsung Galaxy M34 5G की डिस्प्ले

सुपर अमोलेड का डिस्पले पैनल इस्तेमाल हुआ है और 6.5 इंच का डिस्प्ले साइज है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 83.1% का है और 1000नाइट्स का पीक ब्राइटनेस और 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिसमें 1080*2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और 396 ppi का डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो की सबसे लेटेस्ट ग्लास है और डिस्पले क्वालिटी तो एडवांस लेवल की दी गई है।

Samsung Galaxy M34 5G की कैमरा और बैटरी

स्मार्टफोन में कैमरे के रूप में ट्रिपल रियर कैमरा का उपयोग किया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा दिया गया है और एचडीआर और पैनोरमा और एलईडी प्राइस दिया गया है और वीडियो ग्राफी करने के लिए 4K रिकॉर्डिंग और फुल एचडी का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें सभी प्रकार के फीचर हैं और वीडियोग्राफी करने के लिए फुल एचडी का सपोर्ट है। 6000mah का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें 25 वाट का वायर चार्जिंग सिस्टम है जो फोन को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा।

Samsung Galaxy M34 5G की चीपेस्ट

ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 13 दिया गया है जिसे एंड्रॉयड 14 में अपग्रेड किया जाएगा और चिपसेट के रूप में Exynos 1280 का प्रोसेसर दिया गया है और सीपीयू ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.4Ghz का है और सेकेंडरी क्लॉक2.0 Ghz का है और GPU माली का जी68 है। इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट में इसकी कीमत 18000 रुपए है और फीचर के हिसाब से ज्यादा नहीं है।

Read More:

Leave a Comment