TVS Apache RTR 310 Bike Review 2025 | खरीदे टीवीएस की सबसे एडवांस बाइक जिसमें आता है सुपरमोटो राइडिंग मोड

TVS Apache RTR 310 Review: टीवीएस कंपनी के द्वारा बहुत सारे पावरफुल मोटरसाइकिल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं उनमें से एक मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 310 है और इस मोटरसाइकिल में बहुत सारे पावरफुल फीचर दिए गए हैं जैसे की 312 सीसी का पावरफुल इंजन जो 35 bhp का पावर जेनरेट करता है जिसकी वजह से आप 150 किलोमीटर तक आसानी से चले जाते हैं। 2025 लग गया है और एक नया मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं और आपका बजट लगभग ₹300000 है और आप सोच रहे हैं रॉयल एनफील्ड ले या फिर अपाचे की यह पावरफुल बाइक तो आइए डिटेल से रिव्यू जानते हैं।

TVS Apache RTR 310 की इंजन

इस मोटरसाइकिल में 312.12cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 35.08bhp का जनरेट करता है 9700 rpm तक और मैक्सिमम टॉर्क यह मोटरसाइकिल 28.07Nm का जनरेट करता है 6550 rpm तक और यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 30 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है और एक बार फ्यूल टैंक फुल करने पर यह बाइक 330 किलोमीटर तक चलती है।इस मोटरसाइकिल में राइडिंग मोड दिए गए है जैसे कि स्पोर्ट मोड और ट्रैक मोड और अर्बन मोड और रैन मोड और सुपरमोटो मोड। TVS Apache RTR 310 में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.2 लीटर का।

TVS Apache RTR 310 की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन USD Forks 41mm Diameter दिया गया है। रियर सस्पेंशन Solid Die Cast Aluminum Adjustable दिया गया है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल एब्स दिया गया है जिसमें फ्रंट डिस्क का साइज 300mm है और रियर डिस्क का साइज 240mm है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर का साइज 110/70 है और रियर टायर का साइज 150/60 है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

TVS Apache RTR 310 की डाइमेंशन और कीमत

TVS Apache RTR 310 का वजन 169kg है और इस मोटरसाइकिल की सीट हाइट 800mm है और इस मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है और विथ 831mm और मोटरसाइकिल की हाइट 1154mm और व्हीलबेस 1358mm है। इस मोटरसाइकिल को दो कलर में लॉन्च किया गया है पहला कलर है आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो। इस मोटरसाइकिल की कीमत एक्स शोरूम 2.50 लाख है और ऑन रोड कीमत लगभग 3.10 लाख होने बाली है।

Read More:

Hero Hunk 150R Review: सस्ती मिल रही है 150cc की बाइक शानदार फीचर के साथ

Apache RTR 160 Details Review 2025| हीरो और केटीएम की बाइक से ज्यादा माइलेज देगी टीवीएस की यह मोटरसाइकिल

Bajaj Avenger 400 Review: पूरे मार्केट में उतरी बजाज की यह पावरफुल बाइक सभी कंपनियों की बोलती बंद

Maruti Hustler Upcoming SUV Review: 2025 में लॉन्च होगी यह प्रीमियम कार 30kmpl का माइलेज मिलेगा

Leave a Comment