Vivo V40 Pro 5G Features Review: वीवो ने बहुत सारे एडवांस 5G फोन 2024 में लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत आप उन्होंने कम कर दिया है क्योंकि मार्केट में आप बहुत सारे फीचर वाले स्मार्टफोन अवेलेबल हैं लेकिन इस फोन में भी आपको बहुत ही अच्छा कैमरा देखने को मिलता है जिसमें ट्रिपल लेयर कैमरे का 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो फोन को बहुत ही ज्यादा खास बनाता है। इस फोन में बड़ी सी बैटरी भी देखने को मिलती है और साथ में इसकी कीमत भी मार्केट में अवेलेबल सभी फोन की तुलना में ज्यादा है लेकिन फीचर भी अच्छे हैं। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Vivo V40 Pro का डिस्प्ले फीचर
Vivo V40 Pro में डिस्प्ले फीचर के रूप में 6.78 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है, इसमें अमोलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया है और 1 बिलियन कलर कांबिनेशन डिस्प्ले में दिया गया है और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट भी दिया गया है। 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 4500 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन से बॉडी रेशों 89.9 परसेंट का है।1260*2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। 453ppi का पिक्सल डेंसिटी हैं।
Vivo V40 Pro का कैमरा फीचर
स्मार्टफोन में कैमरा फीचर बहुत ही अच्छे दिए गए हैं और वीवो के कैमरे बहुत ही अच्छा पिक्चर क्लिक करते हैं। मुख्य कैमरा ट्रिपल कैमरा के सेटअप में आता है, पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वाइड और अल्ट्रा व्हाइट और टेलीफोटो लेंस दिया गया और पैनोरमा और एचडीआर फीचर और रिंग एलईडी फ्लैश और वीडियो रिकॉर्डिंग 4K और फुल एचडी है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल और वीडियो रिकॉर्डिंग 4K और फुल एचडी।
Vivo V40 Pro का परफॉर्मेंस फीचर
स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 और इसे एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड किया जाएगा साथ में फंटूश 14 दिया गया है कस्टम यूआई में। सीपीयू में ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 3.35Ghz पर सेकेंडरी क्लॉक 3.0Ghz दिया गया। चिपसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ है।
Vivo V40 Pro का बैटरी और कीमत और फिंगरप्रिंट
अमोलेड डिस्पले होने की वजह से फिंगरप्रिंट अंडर डिस्पले का दिया गया है जो सबसे अच्छी क्वालिटी का फिंगरप्रिंट है और फोन में 5500mah का बैटरी दिया गया है जिसमें फास्ट चार्जर 80W का है और इस फोन की कीमत 43 हजार है।
Read More:
- Redmi Note 14 Pro Review: 50Mp कैमरे के साथ लांच हुआ यह धांसू स्मार्टफोन
- Google Pixel 8A Quick Review | गूगल का यह फोन मार्केट में तबाही मचा रहा है, जानिए फीचर और कीमत
- Apple iPhone 14 Pro Max Features Details Review 2025: आईफोन 16 से अच्छा फीचर तो इसमें है, जानिए खासियत और कीमत
- IQOO 13 Review: वीवो के द्वारा निकाले गए इस स्मार्टफोन के आगे सभी गेमिंग स्माटफोन फेल