Xiaomi Mix Fold 4 Review: श्यओमी कंपनी के द्वारा बहुत सारे स्मार्टफोन भारत के बाजार में लॉन्च किए गए हैं उनमें से Xiaomi Mix Fold 4 सबसे महंगी स्मार्टफोन में से एक है क्योंकि यह एक फोल्डेबल स्माटफोन है जिसे फोल्ड भी किया जा सकता है लेकिन इसकी कीमत सैमसंग के फोल्डेबल स्माटफोन से भी ज्यादा है लेकिन फीचर के मामले में सैमसंग के फोल्डेबल फोन में ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी है फिर भी आइए डीटेल्स रिव्यू जानते हैं कि आखिर क्या-क्या खास फीचर है श्यओमी कंपनी के इतने महंगे फोल्डेबल फोन में।

Xiaomi Mix Fold 4 की डिस्प्ले
Xiaomi Mix Fold 4 का डिस्पले जो मुख्य डिस्प्ले है 7.98 इंच का दिया गया है और इसमें LTPO अमोलेड डिस्प्ले का पैनल इस्तेमाल हुआ है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और HDR10+ दिया गया है और डॉल्बी विजन दिया गया है साथ में 3000नाइट्स का पिक ब्राइटनेस दिया गया है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 89.4% का है।Cover Display 6.56 इंच का दिया गया है जिसमें LTPO अमोलेड का डिस्पले पैनल इस्तेमाल हुआ है और HDR10+ और डॉल्बी विजन दिया गया साथ में 3000 नाइट्स का पिक ब्राइटनेस दिया गया है और 1080*2520 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और स्क्रैच ड्रॉप ग्लास है।
Xiaomi Mix Fold 4 की कैमरा
Xiaomi Mix Fold 4 में कैमरे के रूप में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा दिया गया है और एलईडी फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा और leica लेंस है और वीडियो ग्राफी करने के लिए 8k और 4K और फुल एचडी और 720 का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा के रूप में 15 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और कवर कैमरा भी 15 मेगापिक्सल का दिया गया है और बायोग्राफी करने के लिए फुल एचडी का सपोर्ट है।
Xiaomi Mix Fold 4 की प्रोसेसर और कीमत
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया है और हाइपर ओएस है और चिपसेट के रूप में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है और सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर है जिसमें प्राइमरी क्लॉक 3.6Ghz का हैं और सेकेंडरी क्लॉक 3.0GHz का हैं और जीपीयू एड्रीनो 750 है। इस फोल्डेबल फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत इंडिया के मार्केट में लगभग 1.50 लाख रुपए है।
Read More:
- Redmi Note 14 Pro Review: 50Mp कैमरे के साथ लांच हुआ यह धांसू स्मार्टफोन
- IQOO 13 Review: वीवो के द्वारा निकाले गए इस स्मार्टफोन के आगे सभी गेमिंग स्माटफोन फेल
- Vivo T2 Pro Review: सभी कंपनी के गेमिंग स्माटफोन को टक्कर देने आया वीवो का स्मार्टफोन
- OnePlus Nord 4 Review: मार्केट में तहलका मचा रहा है वनप्लस का यह स्मार्टफोन